WWE Survivor Series 2025 में John Cena मचाएंगे तबाही…इन 3 स्टार्स से हो सकती है टक्कर
WWE Survivor Series 2025 बहुत ही गजब का इस बार होने वाला है. जॉन सीना के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी. अपने करियर में अंतिम बार वह इस बड़े इवेंट का हिस्सा बनेंगे. दिसंबर में सीना का अंतिम मैच होने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि किन स्टार्स के साथ Survivor Series 2025 में सीना का मुकाबला हो सकता है.

John Cena: WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. यह 39वां संस्करण होगा. 2025 के अंत के सबसे बड़े शो में जॉन सीना भी तबाही मचाने को तैयार हैं. उनकी रिटायरमेंट टूर चल रहा है. अंत बार अपने करियर में वह इस इवेंट में नज़र आएंगे. उनके ऊपर सभी की नजरें रहने वाली है. सवाल खड़ा हो रहा है कि उनकी टक्कर किसके साथ होगी. कुछ बड़े नाम लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ ही हफ्तों इसका ऑफिशियल ऐलान हो जाएगा. खैर हम यहां पर आपको तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिनका सामना Survivor Series 2025 में सीना से हो सकता है.
डॉमिनिक मिस्टीरियो
रेसलमेनिया 41 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके बाद से उनका टाइटल रन बढ़िया चल रहा है. बतौर हील उन्होंने अभी तक खूब नाम कमाया है. जॉन सीना अपने 23 साल के करियर में कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं. Survivor Series 2025 में उनका मुकाबला मिस्टीरियो के साथ होने के बहुत ज्यादा चांस हैं. डॉमिनिक खुद कई बार उन्हें मैच के लिए ललकार चुके हैं. कंपनी शायद इसी प्लान के साथ आगे बढ़ेगी. मिस्टीरियो को सीना के खिलाफ मौका भी मिलना चाहिए.
Dominik Mysterio addresses John Cena 👀
— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) October 15, 2025
“If that old geezer wants me to put a final nail in his coffin, I’ll be more than happy to”
(via Graps and Yaps) pic.twitter.com/0QljHDAmOC
ये भी पढ़ें:-WWE के कौन 3 उभरते स्टार बन सकते हैं कंपनी के अगले John Cena? 53 साल के दिग्गज ने कर दिया दावा
ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर का WWE में जॉन सीना के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने का बहुत बड़ा सपना है. यह आजतक पूरा नहीं हुआ है. मैकइंटायर कई बार सोशल मीडिया पर इस बात को दोहरा चुके हैं उनका कहना है कि वह जॉन को भी ललकार चुके हैं लेकिन उनका कोई रिएक्शन नहीं आया. ट्रिपल एच को अब मैकइंटायर को मौका जरूर देना चाहिए. Survivor Series 2025 में अगर मैकइंटायर और सीना का मुकाबला होगा तो बहुत मजा आएगा. इस मुकाबले से कंपनी को बहुत फायदा हो सकता है.
“I’ve never had a singles match with Cena. He’s been ducking me his entire career. Don’t know why. I’m sure he’d put a spin on it as he always does. He’s not the same John Cena. He’s a little bitch these days."
— WRESTLETALES (@wrestletales) July 10, 2025
– Drew McIntyre GOES OFF on John Cena [Sports Illustrated] pic.twitter.com/YmNAZeOpvG
गुंथर
समरस्लैम 2025 में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सीएम पंक के खिलाफ हार गए थे. तब से वह टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्रिपल एच ने उनके लिए अच्छा प्लान बनाया है. कहा यह भी जा रहा है कि उनकी टक्कर जॉन सीना के साथ हो सकती है. WWE द्वारा Survivor Series 2025 में इनके बीच मैच बुक किया जा सकता है. इसकी बहुत ज्यादा संभावनाएं बन रही हैं. गुंथर ने खुद को टॉप स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है. सीना के साथ मैच लड़कर वह अपने करियर को और सुनहरा बना सकते हैं.
John cena VS Gunther
— Chris ⚡ (@IconicChriss) June 12, 2025
Mic:
In-ring:
Theme Music:
Finisher:
Popularity:
Aura: pic.twitter.com/dsX9Ym5LrQ
ये भी पढ़ें:-3 रहस्यमयी सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE SmackDown में खूंखार Jacob Fatu के ऊपर खूनी हमला किया हो सकता है