---Advertisement---

 
WWE

WWE Wrestlepalooza 2025 में करारी हार के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ John Cena का अगला मैच हो सकता है

WWE Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर ने सीना को बुरी तरह हराया है. हम आपको बताते हैं कि सीना का अगला मुकाबला अब किसके साथ हो सकता है.

जॉन सीना

John Cena: WWE Wrestlepalooza 2025 का समापन हो गया है. हालांकि, यह शो जॉन सीना के लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहा. उन्हें ब्रॉक लैसनर ने करारी हार दी. लैसनर ने सीना को छह एफ-लगाकर पिन किया और जीत हासिल की. पूरे मैच में द बीस्ट का दबदबा ही देखने को मिली. खैर अब सवाल उठ रहा है कि WWE का आगे सीना के लिए क्या प्लान होगा. साथ ही यह भी सोचा रहा है कि उनका मैच किसके साथ होगा. इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके साथ सीना का अगला मुकाबला हो सकता है.

रोमन रेंस

जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट टूर में कुछ पुराने विरोधियों का सामना किया है. सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन और आर-ट्रुथ से टक्कर वह ले चुके हैं. लैसनर सभी मैच उन्हीं के कहने पर कराया गया. रोमन रेंस से भी सीना मुकाबला कर सकते हैं. इनके बीच पहले मुकाबले हो चुके हैं. सीना को एक मैच में भी जीत नहीं मिली है. सीना के कहने पर कंपनी उनका मैच रेंस के साथ बुक कर सकती है. फैंस इसे लेकर अभी भी काफी उत्साहित हैं. रेंस और सीना के मैच से कंपनी को बिजनेस के मामले में भी काफी फायदा होगा.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का ऐलान, 3 स्टार्स रिंग में तबाही मचाने को तैयार, खूबसूरत हसीना के टाइटल पर मंडराया खतरा

गुंथर

समरस्लैम 2025 में गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सीएम पंक के खिलाफ हार गए थे. तब से वह WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. गुंथर कंपनी के फ्यूचर स्टार हैं. अभी तक मेन रोस्टर में उनका करियर शानदार रहा है. सीना और गुंथर के बीच आजतक सिंगल्स मैच नहीं हुआ है. अब WWE इस बड़े मैच को बुक कर सकता है. गुंथर वापसी करके सीना को चुनौती पेश कर सकते हैं. अगर यह मुकाबला होता है तो इसका पूरा फायदा द रिंग जनरल को मिलेगा. उनके करियर का यह सबसे बेस्ट मैच हो सकता है.

---Advertisement---

ब्रॉक लैसनर

WWE Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर ने एकतरफा मुकाबले में जॉन सीना को हराया है. मैच के बाद भी लैसनर ने सीना को एफ-5 लगाया. सीना के रिटायरमेंट में अभी भी तीन महीने बचे हैं. वह शानदार अंदाज में इसका अंत करना चाहेंगे. हो सकता है कि सीना रीमैच के लिए लैसनर को चुनौती दे दें. दोनों के बीच अक्टूबर में होने वाले क्राउन ज्वेल प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच देखने को मिल सकता है. वहां पर सीना जीत दर्ज कर लैसनर से अपना हिसाब बराबर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में Triple H द्वारा की गई 3 बड़ी गलतियां जिनसे फैंस का टूट गया दिल!

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.