3 फेमस सुपरस्टार्स जिनकी Triple H के एरा में WWE में वापसी अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
कई रेसलर्स हैं जो WWE छोड़ चुके हैं लेकिन फ्यूचर में उनकी वापसी संभव है। चुनिंदा ऐसे स्टार्स हैं जिनका कंपनी में वापस आना अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है.

Triple H: WWE का इतिहास काफी पुराना है. कंपनी में मौजूदा स्टार्स कई सालों से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. WWE में काम करना हर किसी का सपना होता है. कुछ ऐसे हैं जो कई सालों से कंपनी के लिए वफादार रहे हैं. कुछ के रिलेशन WWE के साथ खराब हो जाते हैं तो वह खुद ही कंपनी छोड़ देते हैं. विवादास्पद रेसलर्स की दोबारा फिर वापसी हो पाना काफी मुश्किल होता है. यहां हम आपको तीन फेमस सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनकी द गेम के एरा में WWE में वापसी अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
मैट रिडल
मैट रिडल ने 2018 में WWE में एंट्री की थी. 2023 में कंपनी के साथ बने रहे थे. WWE में उनका काम बढ़िया रहा. उन्होंने अपनी स्किल से सभी का दिल जीता. रिडल कंपनी के बड़े स्टार बन सकते थे लेकिन उन्होंने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मारी. वह लगातार विवादों में बने रहे. वह नशा भी करते थे. उन्होंने WWE के कुछ नियमों को भी तोड़ा था. कंपनी ने उन्हें चेतावनी भी दी लेकिन वह नहीं माने. WWE ने इसी कारण से उन्हें बाहर निकाल दिया. WWE से जाने के बाद रिडल अब कुछ प्रमोशन में काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई बार WWE के ऊपर निशाना साधा. इस लिहाज से देखा जाए तो ट्रिपल एच के एरा में अब रिडल की वापसी काफी मुश्किल है.
ये भी पढ़ें:-3 फेमस स्टार्स जिन्हें Triple H ने WWE से दूसरी बार निकाल कर बहुत बड़ी मुसीबत मोल ले ली है
रायबैक
2016 में रायबैक WWE से चले गए थे. उन्होंने कंपनी में अच्छा काम किया. कुछ दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही. विवाद के चलते रायबैक ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया. WWE से जाने के बाद रायबैक ने ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन के ऊपर खूब निशाना साधा है. मौजूदा समय में भी वह कोई ना कोई विवादास्पद बयान देते रहते हैं. रायबैक कई बार कह चुके हैं कि वह अब WWE में कभी काम नहीं करेंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो उनका कंपनी में दोबारा आना मुश्किल है.
डीन एंब्रोज
2011 से 2019 तक WWE में डीन एंब्रोज का करियर बहुत ही शानदार रहा था. 2012 में उन्होंने द शील्ड ग्रुप के साथ डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस थे. 2014 में यह ग्रुप टूट गया. इसके बाद एंब्रोज को सिंगल स्टार के रूप में भी बहुत सफलता मिली. 2019 में एंब्रोज ने WWE छोड़कर AEW में कदम रखा. आज वह AEW के सबसे बड़े स्टार हैं और जॉन मोक्सली नाम से काम कर रहे हैं. एक तरह से कहा जाए तो वह ही AEW को आगे बढ़ा रहे हैं. ट्रिपल एच को एंब्रोज पसंद नहीं करते हैं. दोनों के बीच कई बार विवाद की खबरें भी सामने आई हैं. इस लिहाज से एंब्रोज की WWE में वापसी मुश्किल है.
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में होने वाले 5 मैचों के संभावित नतीजों का खुलासा, John Cena की होगी बल्ले-बल्ले!