3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Seth Rollins को धोखा देने के बाद अब अपने विज़न ग्रुप में Paul Heyman शामिल कर सकते हैं
WWE Raw का अंत इस हफ्ते काफी चौंकाने वाला रहा. पॉल हेमन, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने सैथ रॉलिंस को बड़ा धोखा दिया. ब्रेकर ने रॉलिंस को स्पीयर और रीड ने सुनामी मूव लगाया. द विज़न ग्रुप से रॉलिंस को बाहर कर दिया गया है. कुछ स्टार्स हैं जो जिन्हें अब हेमन अपने ग्रुप में शामिल कर हैरान कर सकते हैं.

WWE Superstars Add The Vision: WWE Crown Jewel 2025 के बाद पहली Raw के अंत में एक हैरान कर देने वाला पल देखने को मिला. पॉल हेमन, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने सैथ रॉलिंस को धोखा दे दिया. ब्रेकर ने रॉलिंस को स्पीयर और रीड ने सुनामी मूव लगाया. हेमन ने ब्रेकर और रीड का हाथ ऊपर कर इसका जश्न मनाया. रॉलिंस को दिए गए धोखे के बारे में बहुत कम लोगों ने सोचा होगा. खैर अब उम्मीद की जा रही है कि पॉल अपने ग्रुप में कुछ रेसलर्स को ला सकते हैं. यहां हम आपको तीन सुपरस्टार्स के बारे में बतताएंगे जिन्हें रॉलिंस को धोखा देने के बाद अब अपने विज़न ग्रुप में हेमन शामिल कर सकते हैं.
ब्रॉक लैसनर
हाल ही में Wrestlepalooza इवेंट के टाइम पर पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर का रीयूनियन देखने को मिला था. हेमन, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड की मुलाकात ब्लू ब्रांड के बैकस्टेज में हुई थी. इसके बाद Wrestlepalooza जॉन सीना के खिलाफ मैच के दौरान लैसनर को इंट्रोड्यूज करने के लिए हेमन आए थे. इन सभी चीजों को देखकर लगता है कि अब विज़न ग्रुप को लैसनर ज्वाइन कर सकते हैं. इस कदम से आगे जाकर लैसनर और ब्रेकर के ड्रीम मैच भी बुक किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- WWE Crown Jewel 2025 में करारी हार के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ Roman Reigns का अगला मैच हो सकता है
ऑस्टिन थ्योरी
विंस मैकमैहन ने ऑस्टिन थ्योरी को तगड़ा पुश दिया. उन्होंने थ्योरी को फ्यूचर स्टार के रूप में बिल्ड किया. हालांकि, ट्रिपल एच के एरा में थ्योरी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ाया गया. थ्योरी पिछले कुछ महीनों से टीवी पर भी दिखाई नहीं दिए हैं. हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि आगामी वॉरगेम्स मैच में विज़न ग्रुप का हिस्सा थ्योरी बनने वाले हैं. हील फैक्शन के लिए थ्योरी सही साबित हो सकते हैं. ऑस्टिन ने इससे पहले हील के रूप में बढ़िया काम भी किया है.
The Mens WarGames plans as of one week ago…
— WrestlePurists (@WrestlePurists) October 10, 2025
CM Punk, Roman Reigns, Jacob Fatu, Jey Uso along with a fifth man, not yet decided but Jimmy Uso & LA Knight are the two candidates, vs. The Vision, Brock Lesnar & Austin Theory.
– WON pic.twitter.com/mN6FfGkUPe
ओबा फेमी
ओबा फेमी की बहुत जल्द मेन रोस्टर में एंट्री होने वाली है. कंपनी एक खास मौके का इंतजार कर रही है. कई लोगों को लगता है कि फेमी फ्यूचर मेन इवेंट प्लेयर हैं. फेमी को देखकर ऐसा लगता भी है. उन्होंने NXT में जबरदस्त काम कर सभी का दिल जीता है. ट्रिपल एच जरूर उन्हें आगे बढ़ाएंगे. पॉल हेमन उन्हें अपने ग्रुप में शामिल कर पुश देने का काम कर सकते हैं. वैसे अब इस चीज की संभावनाएं बहुत ज्यादा लग रही हैं.
ये भी पढ़ें:- 3 बड़ी गलतियां जो WWE दिग्गज Triple H ने Roman Reigns को लेकर 2025 में की हैं