WWE में वापसी के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ Roman Reigns का मैच हो सकता है
WWE Clash in Paris 2025 के बाद से टीवी पर रोमन रेंस की वापसी नहीं हुई है. सभी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आगे जाकर उनका मुकाबला किसके साथ हो सकता है.

Roman Reigns: WWE Clash in Paris 2025 के बाद से रोमन रेंस अभी तक टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. वहां पर रेंस के ऊपर ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने जानलेवा हमला किया था. उनके मुंह से खून भी निकलने लग गया था. बाद में बताया गया कि रेंस के पसलियां टूट गई हैं और वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. WWE में आगे के कुछ महीने रोमांचक रहने वाले हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो रेंस की वापसी जल्द हो जाएगी. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके साथ वापसी के बाद रोमन का मैच हो सकता है.
ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर ने अभी तक जबरदस्त काम किया है. रोमन रेंस भी उनसे निपटने में कामयाब रहे हैं. Clash in Paris 2025 में रेंस की जीत तो हो गई लेकिन वह इसका जश्न नहीं मना पाए. ब्रेकर ने आकर उन्हें दो खतरनाक स्पीयर दे दिए. रेंस की हालत काफी खराब हो गई थी. इससे पहले भी कई बार ब्रेकर के स्पीयर का शिकार रोमन हो चुके हैं. ब्रेकर और रोमन का फ्यूचर में मैच होना पक्का है. कंपनी ने इसकी नींव रख दी है. रेंस अब वापसी के बाद सीधे ब्रेकर को स्पीयर बनाम स्पीयर मैच के लिए चुनौती दे सकते हैं. इन दोनों के बीच का मैच बहुत ही जबरदस्त होगा.
ये भी पढ़ें:-3 फेमस स्टार्स जिन्हें Triple H ने WWE से दूसरी बार निकाल कर बहुत बड़ी मुसीबत मोल ले ली है
सैथ रॉलिंस
रोमन रेंस की सैथ रॉलिंस से भी राइवलरी चल रही है. WrestleMania 41 में रॉलिंस ने रोमन और पंक को हराया था. पंक और रोमन को पॉल हेमन ने धोखा दे दिया था. रेंस और पंक एक-दूसरे को नापसंद करते हैं. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रॉलिंस और रोमन का आगे जाकर सिंगल्स मैच होगा. रॉलिंस के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी है. इस लिहाज से देखा जाए तो वापसी के बाद रॉलिंस को टाइटल के लिए रेंस चुनौती पेश कर सकते हैं.
जे उसो
पिछले कुछ हफ्तों में जे उसो ने कई बार हील टर्न के संकेत दिए हैं. जिमी उसो के साथ भी उनका तनाव चल रहा है. पिछले हफ्ते Raw में उन्होंने एलए नाइट को स्पीयर लगा दिया था. जे अगर हील बन जाते हैं तो फिर वापसी के बाद रेंस उनसे टक्कर ले सकते हैं. आप सभी जानते हैं कि इन दोनों का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. जे को हील के रूप में आगे बढ़ाने के लिए उनकी टक्कर रेंस से कराई जा सकती है. रेंस और जे के मैच से कंपनी को भी तगड़ा फायदा होगा. उला-फाला के लिए दोनों की टक्कर हो सकती है.
ये भी पढ़ें:-3 उभरते WWE स्टार्स जिन्हें Triple H ने 2026 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाकर तोहफा देना चाहिए