---Advertisement---

 
WWE

WWE Crown Jewel 2025 में करारी हार के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ Roman Reigns का अगला मैच हो सकता है

WWE Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच हुआ था. मैच में काफी बवाल मचा और अंत में रोमन को हार का सामना करना पड़ा. जे उसो ने गलती से रेंस को मैच के बीच में स्पीयर लगा दिया था. खैर हम आपको बताते हैं कि ट्राइबल चीफ का अगला मुकाबला किसके साथ हो सकता है.

रोमन रेंस

Roman Reigns Next Match: पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुए WWE Crown Jewel 2025 बहुत ही शानदार रहा. यह शो रोमन रेंस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. उनका मुकाबला ब्रॉन्सन रीड के साथ ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच में हुआ. तगड़े मुकाबले में रेंस को हार का सामना करना पड़ा. जे उसो के एक गलत स्पीयर के कारण उन्हें शर्मनाक हार मिली. रीड ने उन्हें पिन कर बड़ा मुकाम अपने करियर में हासिल किया है. यहां पर हम आपको तीन स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके साथ अब रेंस का अगला मैच हो सकता है.

ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर ने अभी तक रोमन रेंस को काफी परेशान किया है. रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में ब्रेकर ने रेंस को स्पीयर मारकर सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन को ज्वाइन किया था. इसके बाद से रेंस बहुत स्पीयर ब्रेकर से खा चुके हैं. Crown Jewel 2025 में भी रेंस का काम-तमाम ब्रेकर ने ही किया. उन्होंने बीच मैच में आकर रोमन को स्पीयर लगा दिया. वहां से रेंस ने जो दबदबा ब्रॉन्सन रीड के ऊपर बनाया था वह खत्म हो गया. रेंस अब ब्रेकर को स्पीयर vs स्पीयर मैच के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-WWE के पावर कपल के घर दूसरी बार गूंजी किलकारी, सोशल मीडिया पर फैंस को दी खुशखबरी

---Advertisement---

जे उसो

पिछले कुछ हफ्तों से रोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसो की कहानी भी चल रही है. रेंस लगातार जे को सलाह दे रहे हैं. वहीं जिमी का कहना है कि जे ने रेंस की नहीं सुननी चाहिए. जिमी और जे के बीच भी तनाव चल रहा है. अब तो मामला और बिगड़ गया है. Crown Jewel 2025 में जे ने गलती से रेंस को स्पीयर लगा दिया. उनकी वजह से रोमन को हार मिली. मैच के बाद रेंस ने जिमी और जे को खूब सुनाया. ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द जे हील बनने वाले हैं. अब पूरी संभावनाएं बन रही हैं कि रेंस का अगला मुकाबला जे के साथ हो सकता है.

सैथ रॉलिंस

Crown Jewel 2025 में सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स को हराकर क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप जीती. पॉल हेमन की उम्मीदों पर वह खरे उतरे हैं. एक बार फिर अब वह अपने द विज़न ग्रुप को आगे बढ़ाते हुए नज़र आएंगे. रेंस और रॉलिंस के बीच भी सिंगल्स मैच की बातें लंबे समय से चल रही हैं. अब यह मुकाबला हो सकता है. रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रेंस चुनौती दे सकते हैं. आगामी किसी बड़े इवेंट में दोनों की टक्कर हो सकती है.

ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel 2025 में Triple H द्वारा की गई 3 गलतियां जिनसे हो सकता है तगड़ा नुकसान

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.