---Advertisement---

 
WWE

3 सुपरस्टार्स जिन्हें Triple H ने 2026 में WWE का वर्ल्ड चैंपियन बनाकर फैंस को खुश करना चाहिए

2025 अभी तक WWE के लिए बढ़िया रहा है. 2026 में ट्रिपल एच ने कुछ स्टार्स को तगड़ा पुश देकर उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहिए. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE

Triple H: WWE में आए दिन कोई ना कोई बदलाव देखने को मिल रहा है. नए चैंपियन भी लगातार मिल रहे हैं. ट्रिपल एच के एरा में अभी तक कई यंग स्टार्स ने गजब का काम कर बड़ा नाम बना लिया है. कंपनी अब कुछ ही स्टार्स के ऊपर निर्भर नहीं है. कई ऐसे रेसलर्स हैं जो अपने अकेले दम पर WWE का बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं. इन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. खैर यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें द गेम ने 2026 में वर्ल्ड चैंपियन बनाकर फैंस को खुश करना चाहिए.

सैमी ज़ेन

सैमी ज़ेन WWE फैंस के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. इसके बावजूद अभी तक वह वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए. टाइटल के बेहद करीब पहुंचकर भी वह जीत हासिल नहीं कर पाए हैं. ज़ेन ने खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. वह चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं. ट्रिपल एच को सैमी की क्षमता का पूरा फायदा उठाकर उनके लिए अगले साल तगड़ा प्लान बनाना चाहिए. मौजूदा समय में सैमी को कंपनी में सबसे भरोसेमंद रेसलर के रूप में देखा जाता है. फैंस भी उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाने की कई सालों से मांग कर रहे हैं. 2026 में जरूर उनके कंधों पर टाइटल होना चाहिए, जिसके वह हकदार हैं.

---Advertisement---

एलए नाइट

एलए नाइट आज WWE के टॉप स्टार के रूप में काम कर रहे हैं. किसी ने नहीं सोचा था कि वह एकदम से लाइमलाइट में आकर सभी का दिल जीत लेंगे. उनकी सफलता के पीछे फैंस का सबसे बड़ा हाथ रहा है. पूरी दुनिया में उन्हें जबरदस्त समर्थन मिलता है. अब वक्त आ गया है कि नाइट को बड़ा पुश दिया जाए. 2026 में ट्रिपल एच ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाकर खास तोहफा देना चाहिए. नाइट रिंग में अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं. वह बतौर बेबीफेस बिजनेस को आगे ले जाने में पूरी तरह से सक्षम हैं.

ब्रॉन ब्रेकर

WWE का भविष्य ब्रॉन ब्रेकर हैं. मेन रोस्टर में वह अपनी गहरी छाप छोड़ चुके हैं. वह दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत चुके हैं. उन्हें पॉल हेमन गाय बना दिया है. साथ ही साथ उनके पास सैथ रॉलिंस का भी सपोर्ट है. ब्रेकर एक हील हैं लेकिन उनके शानदार इन-रिंग एक्शन ने सभी का दिल जीत लिया है. जब वह तेजी से किसी को भी रेसलर को स्पीयर लगाते हैं तो मजा आता है. 2026 में ब्रेकर भी वर्ल्ड चैंपियन बनने के उम्मीदवार हैं. ट्रिपल एच उन्हें चैंपियन बनाकर फैंस को खुश करेंगे. ब्रेकर का रोमन रेंस के साथ मैच होना भी आगे जाकर तय है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-WWE में जल्द होगा Randy Orton के खतरनाक मैच का ऐलान, दुश्मन को हराकर चैंपियन का लेंगे बदला!

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.