3 सुपरस्टार्स जिनका WWE में 2026 में वर्ल्ड चैंपियन बनना लगभग तय है
WWE रोस्टर मौजूदा समय में टैलेंटेड रेसलर्स से भरा हुआ है. आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है. क्रिएटिव टीम को भी काफी मेहनत करनी पड़ रही है. कुछ युवा स्टार्स ने अपने काम से सभी का दिल जीता हुआ है. 2026 इनके लिए काफी खास होने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं.
WWE World Champion: WWE के लिए 2025 बहुत ही शानदार रहा है. कुछ दिग्गजों ने वापसी की है. नए रिकॉर्ड और बिजनेस में भी बढ़ोत्तरी हुई है. सबसे बड़ी बात है कि कई युवा स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. 2026 में अब नज़रें हैं. वहां पर कोई ना कोई सरप्राइज जरूर ट्रिपल एच ने प्लान किया होगा. अच्छा काम कर रहे रेसलर्स को जरूर बड़ा पुश दिया जाएगा. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनका WWE में 2026 में वर्ल्ड चैंपियन बनना लगभग तय है.
ब्रॉन ब्रेकर
पिछले साल अप्रैल में मेन रोस्टर में ब्रॉन ब्रेकर ने कदम रखा था. आते ही उन्होंने बवाल मचाना शुरू कर दिया. कंपनी ने उ्न्हें सही अंदाज में बिल्ड कर दिया. रेसलमेनिया 41 के बाद उन्हें पॉल हेमन गाय बना दिया गया है. इससे सभी को अंदाजा लग गया था कि कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. अब तो यह साफ हो गया है कि WWE उनके ऊपर निवेश करने के लिए तैयार है. 2026 में ब्रेकर का वर्ल्ड चैंपियन बनना तय है. किसी बड़े इवेंट में वह टाइटचल प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE से रिटायर होने के बाद Goldberg अब क्या करेंगे? दिग्गज ने खुद किया बहुत बड़ा खुलासा
एलए नाइट
वर्ल्ड चैंपियन बनने की कतार में एलए नाइट भी खड़े हैं. फैंस की मांग भी उन्हें लेकर काफी बढ़ रही है. पिछले कुछ सालों से नाइट अच्छा काम कर रहे हैं. हर जगह उन्हें समर्थन मिलता है. नाइट मौजूदा समय में वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व भी करते हैं. बहुत मेहनत वह कर रहे हैं. कंपनी धीरे-धीरे उन्हें आगे बढ़ा रही है और यह चीज Raw में दिख भी रही हैं. पिछले कुछ महीनों में वह लाइमलाइट में रहे हैं. 2026 में नाइट का चैंपियन बनना लगभग तय है.
जेकब फाटू
जेकब फाटू ने पिछले साल जून में SmackDown में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने पिछले मुड़कर नहीं देखा. सफलता की सीढ़ी वह लगातार चढ़ते गए. इस साल रेसलमेनिया में उन्होंने एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप भी जीती. फाट कह चुके हैं कि वह अब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए जाएंगे. मौजूदा समय में वह इंजरी के कारण टीवी से बाहर हो गए हैं. बहुत जल्द उनकी वापसी हो जाएगी. 2026 में उनका भी वर्ल्ड चैंपियन बनना तय लग रहा है. कंपनी उन्हें भी फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है.
ये भी पढ़ें:-1 नवंबर, 2025 को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event का अबतक का ऑफिशियल मैच कार्ड, दिग्गजों का दिखेगा जलवा