WWE: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड जबरदस्त रहा. फैंस को कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलीं. जे उसो के लिए यह शो बढ़िया नहीं रहा. मेन इवेंट में उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गुंथर के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. अंत में गुंथर ने जीत दर्ज करते हुए टाइटल अपने नाम कर लिया. जे 51 दिन तक ही चैंपियन रह पाए. खैर अब कंपनी ने द रिंग जनरल के ऊपर भरोसा जताया है. उनके आगामी दुश्मनों पर भी सभी की नजरें रहेंगी. यहां हम आपको तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो WWE के नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं.
गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच मैच की बातें पिछले साल अक्टूबर में हुए Bad Blood से चल रही हैं. वहां पर द रिंग जनरल ने दिग्गज की बेइज्जती की थी. दोनों के बीच लड़ाई भी होने वाली थी लेकिन ऑफिशियल्स ने मामला संभाल लिया. गोल्डबर्ग ने पिछले साल बताया था कि 2025 में वह WWE में अपना आखिरी मैच लड़ेंगे. मौजूदा समय में गोल्डबर्ग जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं.
गोल्डबर्ग की वापसी अब काफी निकट है. हो सकता है कि बहुत जल्द वह रिंग में एंट्री कर द गुंथर को टाइटल के लिए चुनौती दें. Night of Champions का आयोजन आगामी 28 जून को सऊदी अरब में होने वाला है. सऊदी के लोग गोल्डबर्ग को बहुत पसंद करते हैं. क्या पता WWE ने गोल्डबर्ग के फाइनल मैच का प्लान वहीं पर बनाया होगा. इसके अलावा SummerSlam 2025 में भी दोनों के बीच मैच की संभावना है.
रोमन रेंस
WrestleMania 41 में रोमन रेंस और सीएम पंक को पॉल हेमन ने धोखा देकर सैथ रॉलिंस से हाथ मिला लिया था. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रेंस का बुरा हाल किया था. तब से WWE टीवी पर रेंस नजर नहीं आए हैं. कई लोगों को लगता है कि रॉलिंस से बदला लेने के लिए रेंस वापसी करेंगे लेकिन प्लान कुछ और भी हो सकता है.
रोमन रेंस वापसी के बाद गुंथर को चुनौती पेश कर सकते हैं. सीएम पंक ने अब रॉलिंस को साइड कर अलग रास्ता पकड़ लिया है. वह Night of Champions में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना को चुनौती देंगे. रेंस भी गोल्ड की तलाश में रॉलिंस के साथ दुश्मनी को कुछ समय के लिए होल्ड कर सकते हैं. वैसे रोमन अगर गुंथर को टक्कर देते हैं तो फिर यह बहुत बड़ा मोमेंट दर्शकों के लिए होगा.
ब्रॉक लैसनर
ट्रिपल एच के एरा में कब क्या हो जाए कुछ नहीं पता. लोग कुछ और उम्मीद लगाकर बैठे हों लेकिन पता चल रहा है कि ब्रॉक लैसनर की वापसी द गेम करा दें. SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ हार के बाद से अभी तक टीवी पर लैसनर नहीं दिखे हैं. उनकी वापसी का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं.
लैसनर और गुंथर के बीच ड्रीम मैच भी हर कोई देखना चाहता है. गुंथर कई बार ब्रॉक के साथ मैच की बात कह चुके हैं. गुंथर चैंपियन बन गए हैं तो ब्रॉक की वापसी का यह परफेक्ट समय हो सकता है. दोनों के बीच SummerSlam 2025 में धमाकेदार मैच बुक किया जा सकता है. ट्रिपल एच जरूर इस प्लान के बारे में सोच रहे होंगे.
ये भी पढ़िए- WWE में John Cena के दुश्मन का तांडव, हजारों लोगों के सामने काटे सिर के बाल, फैंस में मचा हड़कंप