---Advertisement---

 
WWE

3 फेमस सुपरस्टार्स जो WWE के अगले द बीस्ट Brock Lesnar बन सकते हैं

WWE में ब्रॉक लैसनर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वह पार्ट-टाइमर के रूप में काम करते हैं. पूरी दुनिया उन्हें पसंद करती है. सवाल खड़ा होता है कि आगे जाकर WWE में उनकी जगह कौन ले सकता है. कुछ स्टार्स हैं जो उनकी तरह बिजनेस ला सकते हैं. आइए हम आपको तीन रेसलर्स के बारे में बताते हैं जो अगले लैसनर बन सकते हैं.

WWE

Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर का ऐतिहासिक करियर रहा है. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से काफी नाम कमाया. आज जब भी वह रिंग में आते हैं तो फैंस खुशी से उछल पड़ते हैं. उनका नाम का पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में डंका बजता है. लैसनर बहुत जल्द अपने करियर का अंत भी करेंगे. वैसे भी उनका पार्ट-टाइम शेड्यूल रहता है. ब्रॉक की जगह की भरपाई करना काफी मुश्किल है. हालांकि, कुछ रेसलर्स उन्हीं की तरह बिजनेस को सातवें आसमान पर ले जा सकते हैं. यहां हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो WWE के अगले द बीस्ट बन सकते हैं.

गुंथर

गुंथर को मेन रोस्टर में आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है. इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतकर उन्होंने अपना दबदबा कायम किया है. उनका टाइटल रन भी जबरदस्त रहा. बतौर हील उनके काम को खूब सराहना मिली. गुंथर और ब्रॉक लैसनर के बीच ड्रीम मैच का इंतजार भी लंबे समय से फैंस कर रहे हैं. गुंथर में WWE का अगला द बीस्ट बनने की पूरी क्षमता है और वह इसकी झलक दिखा भी चुके हैं. आगे जाकर उनकी बुकिंग सही अंदाज की तो वह लैसनर की जगह की थोड़ा बहुत भरपाई कर सकते हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज Vince McMahon के नए लुक ने जीता दिल, काले और सफेद बालों में कुछ यूं आए नज़र

ओबा फेमी

ओबा फेमी अभी NXT में हैं और बहुत जल्द मेन रोस्टर में आ जाएंगे. फेमी ने बतौर NXT चैंपियन बता दिया है कि वह कंपनी के फ्यूचर हैं. फेमी का शरीर काफी डरावना है. एकदम ब्रॉक लैसनर जैसी ताकत वह रखते हैं. ट्रिपल एच ने अगर फेमी की बुकिंग सही अंदाज में की तो वह द बीस्ट बन सकते हैं. फेमी का मुकाबला लैसनर से भी कराया जा सकता है. वहां पर पासिंग द टॉर्च मोमेंट दिख सकता है. फेमी को शुरुआत से ही अगर पुश दे दिया गया तो वह आगे जाकर कमाल कर सकते हैं.

---Advertisement---

ब्रॉन्सन रीड

ब्रॉन्सन रीड भी खूंखार रेसलर हैं. वह कंपनी में धीरे-धीरे सफलता की राह पकड़ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. रीड ने रोमन रेंस को पिन करते हुए उन्हें करारी हार दी. रेंस को पिन करना किसी के लिए भी बड़ी बात है. सैथ रॉलिंस ने तो कह दिया है कि वह WWE के अगले ट्राइबल चीफ हैं. रीड के पास पूरी क्षमता है कि वह कंपनी के अगले ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं. उनकी पास खूब ताकत है. आगे जाकर वह लैसनर की तरह बिजनेस लाकर कंपनी को दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो WWE में वापस आकर इंजर्ड Seth Rollins की जगह की भरपाई कर सकते हैं

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.