---Advertisement---

 
WWE

3 सुपरस्टार्स जो फ्यूचर में WWE के अगले Roman Reigns बन सकते हैं

WWE में रोमन रेंस ने अपना बड़ा नाम बना लिया है. रेंस कह चुके हैं कि वह कुछ सालों में रिटायरमेंट ले लेंगे. आइए आपको कुछ स्टार्स के बारे में बताते हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं.

WWE

WWE: WWE में रोमन रेंस किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अगस्त, 2020 में उन्होंने हील टर्न लिया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1316 तक वह चैंपियन रहे. इस दौरान उन्होंने दिग्गजों को मात दी. WWE में इस समय रेंस का दूसरा नाम बिजनेस है. उनका शेड्यूल पार्ट-टाइम है लेकिन जब भी वह आते हैं तो कई रिकॉर्ड टूट जाते हैं. WWE भी अब उनका प्रयोग बड़े मौकों पर ही कर रहा है. रेंस आने वाले कुछ सालों में रेसलिंग को अलविदा कह सकते हैं. वह हॉलीवुड की तरफ भी अपने कदम बढ़ा सकते हैं. यहां हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो फ्यूचर में WWE के अगले रेंस बन सकते हैं.

ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर को मेन रोस्टर में आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने अपनी ताकत दिखा दी है. दो बार वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं. ब्रेकर के रफ्तार भरे स्पीयर का जवाब देना किसी के लिए भी मुश्किल है. उनके कुछ खतरनाक स्पीयर तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं. ब्रेकर अब पॉल हेमन गाय बन चुके हैं. इसका मतलब साफ है कि कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. बहुत जल्द उनका वन-ऑन-वन मुकाबला रेंस के साथ होने की उम्मीद है. फ्यूचर में रेंस की जगह आराम से ब्रेकर ले सकते हैं. इसकी बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं.

---Advertisement---

सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस कंपनी के बड़े स्टार हैं लेकिन WrestleMania 41 में उन्हें कंपनी ने बड़ा पुश दिया. पॉल हेमन ने उनका हाथ थाम कर रोमन रेंस और सीएम पंक को धोखा दिया. हेमन और रॉलिंस ने मिलकर अपना ग्रुप बनाया, जिसमें ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड शामिल हुए. कंपनी ने जिस तरह रोमन को बिल्ड किया शायद उसी तरह रॉलिंस के लिए भी योजनाएं बनाई जा रही हैं. पॉल हेमन भी इसी कारण से उनके साथ आए हैं. रॉलिंस अभी इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं. बहुत जल्द वह वापसी कर फिर से हेमन के साथ काम करेंगे. आगे जाकर रोमन की जगह की भरपाई रॉलिंस आराम से कर सकते हैं. उनमें WWE को अकेले आगे ले बढ़ाने की पूरी काबिलियत है.

सोलो सिकोआ

सोलो सिकोआ को पिछले साल WrestleMania 40 के बाद कंपनी ने पुश दिया. उन्होंने अपनी नई ब्लडलाइन बनाई और बड़े मैचों में तगड़ा प्रदर्शन किया. रोमन रेंस की ऑरिजिनल ब्लडलाइन से उनकी टक्कर भी हुई. सिकोआ ने अब अपना एक और नया ग्रुप MFT बना लिया है. आगे जाकर सिकोआ की बुकिंग में ध्यान दिया गया तो फिर रोमन रेंस की जगह ले सकते हैं. ट्राइबल चीफ होने का स्वाद वह थोड़ा बहुत चख चुके हैं. रेंस अगर रिटायरमेंट लेते हैं तो सिकोआ उनकी विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-WWE से निकाले गए 5 सुपरस्टार्स जो अब फ्री-एजेंट बनने के बाद दूसरी कंपनी में डेब्यू कर सकते हैं

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.