3 सुपरस्टार्स जिन्हें Seth Rollins के WWE से बाहर होने का फायदा मिल सकता है
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस इंजरी की वजह से लंबे समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में कुछ स्टार्स को उनकी वजह से तगड़ा फायदा हो सकता है.

WWE: WWE Saturday Night’s Main Event में सैथ रॉलिंस को बड़ा झटका लगा. एलए नाइट के खिलाफ मैच में उनके घुटने में चोट लग गई. इसके बाद उन्हें तुरंत ही मैच हारना पड़ा. सैथ रॉलिंस ने खुद कह दिया है कि वह WrestleMania 42 से पहले वापसी करेंगे. रॉलिंस अभी टॉप हील के रूप में काम कर रहे थे. उनकी वजह से कंपनी को भी बड़ा नुकसान सहना पड़ सकता है. पॉल हेमन के साथ मिलकर रॉलिंस ने कुछ महीने पहले ही अपना नया ग्रुप बनाया था. खैर यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें सैथ रॉलिंस के WWE से बाहर होने का फायदा मिल सकता है.
ब्रॉन ब्रेकर
WrestleMania 41 के बाद Raw का पहले एपिसोड में रोमन रेंस के ऊपर हमला कर ब्रॉन ब्रेकर ने सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन को ज्वाइन किया था. तब से रॉलिंस का अच्छा साथ ब्रेकर ने निभाया है. कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. रॉलिंस के बाहर होने का फायदा ब्रेकर को मिल सकता है. वह ग्रुप को लीड कर सकते हैं. पॉल हेमन भी यह बात कह चुके हैं अब ब्रेकर के ऊपर ध्यान दिया जाएगा. SummerSlam 2025 में पहले रोमन का मैच रॉलिंस के साथ बुक किया गया था लेकिन अब प्लान में बदलाव हो गया है. रेंस की टक्कर ब्रेकर से हो सकती है. रॉलिंस के ना होने से ही ब्रेकर को अब बहुत जल्द ड्रीम मैच मिलने वाला है.
ब्रॉन्सन रीड
ब्रॉन्सन रीड ने भी कुछ महीने पहले सैथ रॉलिंस के ग्रुप को ज्वाइन किया था. रीड ने ब्रेकर के साथ मिलकर Raw में अभी तक खूब तबाही मचाई है. रीड को पॉल हेमन और रॉलिंस के ग्रुप में डालकर कंपनी ने यह बता दिया कि वह फ्यूचर स्टार हैं. रॉलिंस अब लंबे समय तक बाहर रहेंगे तो रीड को आगे बढ़ाया जा सकता है. उनके कुछ बड़े मुकाबले हो सकते हैं. अच्छी बात यह है कि अब हेमन भी उनके ऊपर सही से ध्यान दे पाएंगे. रीड अपने कुछ सपने 2026 में पूरे करने वाले थे लेकिन अब उम्मीद है कि 2025 में ही उनके बड़े कार्य हो जाएंगे.
सीएम पंक
2023 के अंत में सीएम पंक ने WWE में वापसी की थी. तब से ही उन्हें सैथ रॉलिंस ने काफी परेशान किया है. इस साल तो कई बड़े मौकों पर रॉलिंस ने पंक की हालत खराब की है. हाल ही में हुए Night of Champions में सैथ की वजह से ही पंक को जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था. SummerSlam 2025 में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सीएम पंक चुनौती देने वाले हैं. कई लोगों का मानना है कि रॉलिंस इस मुकाबले में दखलअंदाजी करेंगे. रॉलिंस के पास मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी है. अब यह चीज देखने को नहीं मिलेगी. रॉलिंस बाहर हो गए हैं तो पंक का रास्ता साफ हो गया है. वह गुंथर को अपने बल पर हराकर नए चैंपियन बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-4 WWE स्टार्स जो भारत में होने वाले आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में नहीं आए तो फैंस का टूट जाएगा दिल