3 सुपरस्टार्स जो CM Punk को हराकर WWE के अगले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं
WWE Saturday Night's Main Event में सीएम पंक ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल की. अब उनके टाइटल रन की शुरुआत हो गई है. रोस्टर में कई रेसलर्स हैं जो उन्हें चुनौती देने वाले हैं. आइए आपको कुछ स्टार्स के बारे में बताते हैं जो पंक को हराकर अगले चैंपियन बन सकते हैं.
CM Punk: हाल ही में हुए WWE Saturday Night’s Main Event में सीएम पंक ने जे उसो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की. पंक ने 2025 में दूसरी बार इस टाइटल को हासिल किया. इससे पहले समरस्लैम में टाइटल जीता लेकिन वह ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाए. खैर अब सभी की नजरें पंक के चैंपियनशिप रन पर होंगी. रोस्टर में कई लोग उन्हें चुनौती देने के लिए तैयार हैं. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो पंक को हराकर WWE के अगले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं.
ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर कंपनी के फ्यूचर स्टार हैं. बहुत जल्द उनका वर्ल्ड चैंपियन बनना तय है. WWE ने इस बात के संकेत दे दिए हैं. ब्रेकर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है. पॉल हेमन की वजह से भी उन्हें फायदा मिल रहा है. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के सीएम पंक को ब्रेकर द्वारा टक्कर जरूर मिलेगी. 2026 में किसी भी बड़े मौके पर पंक को हराकर ब्रेकर वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनने वाले हैं. ब्रेकर के पास मौजूदा समय में तगड़ा मोमेंटम है.
ये भी पढ़ें:-3 बड़े कारण क्यों WWE ने SmackDown में Drew McIntyre को सस्पेंड कर बड़ा झटका दिया
एलए नाइट
एलए नाइट कई सालों से WWE में अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का इंतजार कर रहे हैं. नाइट भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की कतार में हैं. इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है. फैंस अब नाइट को चैंपियन बनाने की मांग कर रहे हैं. नाइट टाइटल डिजर्व भी करते हैं. आगे जाकर पंक को हराकर नाइट नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं. इस चीज की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं.
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस शोल्डर इंजरी के कारण कुछ महीनों के लिए बाहर हो गए हैं. उनकी सर्जरी होने वाली है. हाल ही में उन्हें मजबूरन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी. रॉलिंस जब वापस आएंगे तो फिर वह अपने टाइटल के लिए जा सकते हैं. हो सकता है कि उनकी वापसी तक सीएम पंक चैंपियन बने रहें. ऐसा हुआ तो पंक के लिए रॉलिंस बहुत बड़ा खतरा बन सकते हैं. पंक को हराकर रॉलिंस अपना टाइटल वापस ले सकते हैं.