3 सुपरस्टार्स जो WWE में Seth Rollins, Bron Breakker और Paul Heyman के ग्रुप को अकेले दम पर मात दे सकते हैं
WWE WrestleMania 41 से सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन ने बवाल मचाया हुआ है. ब्रॉन ब्रेकर भी इनके साथ आ गए हैं. कुछ स्टार्स इन्हें तगड़ी चुनौती दे सकते हैं.
WWE: WWE WrestleMania 41 से सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन छाए हुए हैं. हेमन ने वहां पर रोमन रेंस और सीएम पंक को धोखा देकर रॉलिंस का साथ निभाया. अब दोनों साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पिछले हफ्ते ब्रॉन ब्रेकर ने भी इन्हें ज्वाइन किया. रॉलिंस और ब्रेकर ने रोमन और पंक की हालत खराब की. इस हफ्ते Raw में तिकड़ी ने सैमी जेन को अपना शिकार बनाया. ब्रेकर और रॉलिंस ने बवाल मचाया हुआ है.
रेसलिंग वर्ल्ड में यह ही सवाल उठा रहा है कि रॉलिंस, ब्रेकर और हेमन को कौन टक्कर दे सकता है. रोस्टर में कई ऐसे स्टार्स हैं जो इनसे निपट सकते हैं. यहां हम आपको तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो WWE में रॉलिंस के ग्रुप को अकेले दम पर मात दे सकते हैं.
गंथर के पास है जबरदस्त ताकत
मेन रोस्टर में गंथर का करियर अभी तक जबरदस्त रहा है. इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में उन्होंने बढ़िया काम किया. गंथर की कद-काठी को देखते हुए उनसे भिड़ना हर किसी के बस की बात नहीं है. ताकत के मामले में भी वह बहुत लोगों को पीछे छोड़ते हैं. कई बार रिंग में वह अन्य स्टार्स का बुरा हाल कर चुके हैं.
गुंथर एक ऐसे रेसलर हैं जो सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन को मजा चखा सकते हैं. वह अपनी पावर से तीनों को रिंग में धराशाई कर सकते हैं. गंथर का मैच बैकलैश 2025 में पैट मैकफी के खिलाफ 10 मई को होने वाला है. उसके बाद वह रॉलिंस और उनके साथियों के खिलाफ जाएंगे तो बढ़िया रहेगा. इसे WWE का अच्छा कदम कहा जा सकता है.
ब्रॉक लैसनर कर सकते हैं वापसी
पिछले कुछ महीनों से ब्रॉक लैसनर लगातार चर्चा का विषय रहे हैं. उनकी वापसी की खबरें आती रहती हैं. समरस्लैम 2023 के बाद से वह WWE टीवी पर नहीं दिखे हैं. प्रशंसक उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लैसनर कभी भी वापस आकर बवाल मचा सकते हैं. रेसलिंग की दुनिया में उनका बहुत बड़ा नाम है.
लैसनर वापस आकर रॉलिंस, हेमन और ब्रेकर को टक्कर दे सकते हैं. आप जानते हैं कि रिंग में तीन-चार रेसलर्स को कई बार अकेले ही लैसनर धराशाई कर चुके हैं. वह रॉलिंस के ग्रुप पर भारी पड़ सकते हैं. रॉलिंस और हेमन के साथ उनका पुराना इतिहास भी रहा है.
ब्रॉन स्ट्रोमैन कर सकते हैं हैरान
ब्रॉन स्ट्रोमैन को खतरनाक मॉन्स्टर इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह रिंग में अकेले ही कई लोगों का हाल खराब कर सकते हैं. स्ट्रोमैन SmackDown का हिस्सा हैं लेकिन वह Raw में आकर रॉलिसं, हेमन और ब्रेकर को चुनौती दे सकते है. स्ट्रोमैन पहले भी इस तरह के काम कर चुके है.
स्ट्रोमैन के पास ताकत और अनुभव की बिल्कुल भी कमी नहीं है. वह रॉलिंस और ब्रेकर को आराम से सबक सिखा सकते हैं. ब्रॉन को मौजूदा समय में किसी अच्छी स्टोरी की जरूरत है. अगर WWE उन्हें Raw में लाकर रॉलिंस के ग्रुप के खिलाफ बुक करता है तो बहुत अच्छा कदम होगा. ब्रॉन को जरूर कंपनी द्वारा मौका दिया जाना चाहिए.