3 सुपरस्टार्स जो WWE में Seth Rollins के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन को खत्म कर सकते हैं
WWE SummerSlam 2025 में सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की. आइए जानते हैं कि कौन रॉलिंस के टाइटल रन का अंत कर सकता है.

Seth Rollins: WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 का अंत गजब के अंदाज में हुआ. गुंथर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सीएम पंक के खिलाफ डिफेंड की. पंक ने गुंथर को हराकर टाइटल अपने नाम किया. इसके बाद सैथ रॉलिंस ने अचानक आकर पंक के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया और चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. रॉलिंस मौजूदा समय में अपने साथियों ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ तबाही मचा रहे हैं. इन्हें पॉल हेमन का भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. यहां हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो रॉलिंस के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन को खत्म कर सकते हैं.
रोमन रेंस
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच सिंगल्स मैच WWE ने पिछले कुछ महीनों में कई बार रद्द किया है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आगामी किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में इन दोनों के बीच मैच होना पक्का है. रॉलिंस और रेंस की दुश्मनी गजब की चल रही है. दोनों हदें पार करने को तैयार हैं. रॉलिंस अब चैंपियन बन गए हैं तो रोमन की नजरें उनके लिए और तीखी हो गई होंगी. रेंस अब टाइटल के लिए जा सकते हैं. रेंस में इतना दम है कि वह रॉलिंस के चैंपियनशिप रन का अंत कर सकते हैं. WWE ने जरूर उनके लिए इस तरह का प्लान बनाया होगा.
ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर को WWE द्वारा फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जा रहा है. इस कारण से उन्हें हेमन गाय भी बना दिया गया है. ब्रेकर बहुत जल्द वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए दिख सकते हैं. इस चीज की पूरी संभावनाएं नज़र आ रही हैं. ब्रेकर और रॉलिंस अभी साथ में काम कर रहे हैं लेकिन कुछ समय बाद अलग भी हो सकते हैं. रॉलिंस को ब्रेकर द्वारा बड़ा धोखा मिल सकता है. वहां से फिर रॉलिंस और ब्रेकर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए टक्कर हो सकती है. ऐसा हुआ तो रॉलिंस के टाइटल रन को ब्रेकर खत्म कर सकते हैं.
सीएम पंक
2023 के अंत में सीएम पंक ने WWE में वापसी की थी. तब से ही पंक के पीछे सैथ रॉलिंस पड़े हैं. रॉलिंस की वजह से अभी तक पंक को बड़ा नुकसान हुआ है. SummerSlam 2025 में कुछ ही मिनटों में पंक को हराकर रॉलिंस ने टाइटल अपने नाम कर लिया था. इस बात को पंक कभी भूल नहीं पाएंगे. पंक आगे जाकर रॉलिंस के खिलाफ रीमैच की मांग कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर वहां पर रॉलिंस के टाइटल रन का अंत पंक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: WWE के द रिंग जनरल की दीवानगी, 9 घंटे लगातार गाड़ी चलाकर मिलने पहुंचा फैन