3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में जल्द बड़ा धोखा मिल सकता है, क्या प्रेमी के छल से टूटेगा चैंपियन का दिल?
WWE में मौजूदा वक्त में कई कहानियां ऐसी चल रही है जिनमें आगे जाकर धोखेबाजी देखने को मिल सकती है. कुछ लोगों का साथ छूट सकता है. आइए इनके बारे में हम आपको जानकारी देते हैं.

WWE: WWE में मौजूदा समय में कई रोमांचक स्टोरीलाइन चल रही हैं. रेसलमेनिया 41 के बाद तो माहौल एकदम बदल गया है. हर हफ्ते कोई ना कोई बड़ी घटना घट रही है. दोस्ती और धोखा यह कहानी का सबसे बड़ा हिस्सा है. आपको याद होगा रेसलमेनिया 41 में पॉल हेमन ने रोमन रेंस और सीएम पंक की पीठ पर छुरा घोंपा था. उन्होंने सैथ रॉलिंस से हाथ मिला लिया था. मोमेंटम को देखकर लग रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में ऐसी चीजें फिर देखने को मिल सकती हैं. यहां हम आपको तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें WWE में बहुत जल्द बड़ा धोखा मिल सकता है.
सोलो सिकोआ का कट सकता है पत्ता
यूएस चैंपियन जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के बीच चीजें अब काफी खराब होती जा रही है. रेसलमेनिया 41 में फाटू चैंपियन बने थे. इसका क्रेडिट सिकोआ ने लिया. हालांकि, फाटू ने कहा कि उन्होंने सब खुद ही किया. हाल ही में बैकलैश 2025 में सिकोआ और जेसी माटेओ की वजह से फाटू ने टाइटल रिटेन किया. सिकोआ का कहना है कि फाटू अब ‘आई लव यू सोलो’ पुरानी एनर्जी से नहीं बोलते हैं.
दोनों के बीच दरार पड़ चुकी है. आगे जाकर इनकी दुश्मनी अब पक्की लग रही है. फाटू को अभी भी सोलो समझाने में लगे हैं. हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिल रही है. आने वाले कुछ हफ्तों में सिकोआ के ऊपर खतरनाक हमला कर उन्हें फाटू द्वारा धोखा दिया जा सकता है. कहानी को देखते हुए इस चीज की संभावनाएं बहुत ज्यादा बन रही हैं.
Hold that thought, Solo…
Jacob Fatu can speak for himself 😤#SmackDown pic.twitter.com/dDJiqt9CVz---Advertisement---— WWE (@WWE) May 17, 2025
लिव मॉर्गन को लग सकता है झटका
विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को बहुत सफलता मिली है. दोनों टीवी पर कई बार किस करते हुए दिखे हैं. मॉर्गन एक फिल्म की शूटिंग के चलते मौजूदा समय में ब्रेक पर चल रही हैं. डॉमिनिक का दिल अब रॉक्सन परेज के ऊपर फिसल रहा है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में बैकस्टेज फिन बैलर ने कहा कि परेज जजमेंट डे की सदस्य होंगी.
परेज ने डॉमिनिक को लुभाने के लिए उन्हें चिकन चिकन नगेट्स दिया. परेज जब वहां से गईं तो फिर मिस्टीरियो उन्हें कुछ देर तक देखते रहे. ऐसा लगता है कि अब आगे जाकर मॉर्गन को धोखा देकर परेज के साथ डॉमिनिक दिख सकते हैं. कंपनी ने इस चीज के संकेत दे दिए हैं.
This man Dominik Mysterio is going to fold for Roxanne Perez 😭
— FADE (@FadeAwayMedia) May 20, 2025
Look at how he looked at her when she walked away 👀#WWERaw pic.twitter.com/brTkG8L3OF
रैंडी ऑर्टन हो सकते हैं हैरान
रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के संबंध बहुत अच्छे रहे हैं. दोनों ने पहले साथ में भी काम किया था. 2022 में कोडी ने WWE में दोबारा वापसी की और तब से ऑर्टन ने लगातार उनका साथ दिया है. पिछले एक साल से कोडी और ऑर्टन के बीच मैच की बातें भी चल रही हैं. फैंस भी मुकाबले को देखना चाहते हैं.
रेसलमेनिया 41 में कोडी को जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी. तब से अभी तक वह WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं. कहा जा रहा है कि बहुत जल्द उनका हील टर्न हो सकता है. हो सकता है कि वह वापस आकर ऑर्टन के ऊपर हमला कर दें. इसके बाद समरस्लैम 2025 में दोनों के बीच टक्कर हो सकती है.
Cody Rhodes says Randy Orton is family to him 🫂 pic.twitter.com/3LFe5OnHC5
— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) July 20, 2024
ये भी पढ़िए- WWE में कौन करता है सबसे अधिक कमाई? किसे मिलता है जमकर पैसा? 3 बड़े नाम जानकर हो जाएंगे हैरान