3 सुपरस्टार्स जो WWE Clash in Paris 2025 के बाद छुट्टी पर जाकर फैंस को निराश कर सकते हैं
WWE Clash in Paris 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. वहां पर बड़े मैच होने वाले हैं. कुछ स्टार्स शो के बाद ब्रेक पर जा सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Clash in Paris: WWE Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. कंपनी ने छह मुकाबले बुक किए हैं. जॉन सीना, रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार्स एक्शन में नज़र आएंगे. कुछ रेसलर्स की वापसी भी शो में हो सकती है. ट्रिपल एच बिल्कुल भी किसी को निराश नहीं करेंगे. खैर इवेंट के बाद कुछ स्टार्स बड़ा फैसला लेकर आराम कर सकते हैं. यहां हम आपको तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो Clash in Paris 2025 के बाद ब्रेक पर जाकर फैंस को निराश कर सकते हैं.
रोमन रेंस
रोमन रेंस अब कंपनी के बड़े स्टार बन चुके हैं. पिछले एक साल से उनका पार्ट टाइम शेड्यूल हो गया है. Clash in Paris 2025 में रेंस का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड के साथ होने वाला है. पिछले साल रेसलमेनिया 40 के बाद से पहली बार पीएलई में उनका सिंगल्स मैच होने वाला है. Clash in Paris 2025 रेंस ब्रेक पर जा सकते हैं. इस साल उनका शेड्यूल हल्का ही रहा है. रेंस कुछ महीने आराम कर फिर आराम से धमाकेदार वापसी कर सकते हैं. इस चीज की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं.
लोगन पॉल
लोगन पॉल का शेड्यूल भी पार्ट टाइम ही रहता है. वह बड़े पीएलई में ही काम करते हैं. पिछले कुछ महीनों से लगातार उनका जलवा रिंग में दिख रहा है. Clash in Paris 2025 में उनका मुकाबला दिग्गज जॉन सीना के साथ होने वाला है. सभी इस मुकाबले के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इनकी दुश्मनी भी अभी तक तगड़ी रही है. सबसे बड़ी बात है कि सीना के पास अब चैंपियनशिप नहीं है. Clash in Paris 2025 के बाद लोगन भी कुछ हफ्तों के लिए ब्रेक पर जा सकते हैं. हो सकता है कि वह सीधे सर्वाइवर सीरीज के लिए वापसी करें.
निकी बैला
निकी बैला भी अब इन-रिंग एक्शन के लिए एक्टिव हो गई हैं. Clash in Paris 2025 में बैकी लिंच उनके खिलाफ विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड करने वाली हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया. Clash in Paris 2025 के बाद बैला भी ब्रेक पर जा सकती है. इसके बाद वह किसी बड़े इवेंट के लिए वापसी कर सकती है. हो सकता है कि वह सीधे अगले साल वमेंस रॉयल रंबल मैच में एंट्री करें.
ये भी पढ़ें:-गलती करके अब पछता रहे हैं John Cena, WWE में हजारों लोगों के सामने सिर झुकाकर फैन से मांगी माफी