---Advertisement---

 
WWE

3 स्टार्स जो WWE Crown Jewel 2025 में होने वाले John Cena vs AJ Styles मैच को बर्बाद कर सकते हैं

WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच शानदार मैच होने वाला है. आपको कुछ स्टार्स के बारे में बताते हैं जो इस मैच में दखल देकर बवाल मचा सकते हैं.

WWE

John Cena vs AJ Styles: 11 अक्टूबर को WWE Crown Jewel 2025 होने वाला है. पहली बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन सऊदी अरब से बाहर पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होगा. वहां पर जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का मैच भी होने वाला है. 2018 के बाद पहली बार इनकी टक्कर होगी. उम्मीद के मुताबिक मैच के जोरदार होने की पूरी संभावनाएं हैं. इनका मैच आसानी से खत्म नहीं होगा. कोई ना कोई बवाल वहां पर जरूर देखने को मिलेगा. मुकाबले में दखलअंदाजी भी हो सकती है. यहां हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जो सीना और स्टाइल्स के बीच मैच में दखल देकर बर्बाद कर सकते हैं.

ब्रॉक लैसनर

हाल ही में हुए Wrestlepalooza में जॉन सीना का मैच ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ था. सभी ने सोचा था कि सीना की जीत होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लैसनर ने एकतरफा जीत दर्ज की. उन्होंने सीना को पिन करने से पहले छह एफ-5 लगाए. वहीं मैच खत्म होने के बाद भी एक एफ-5 उन्होंने सीना को लगाया. मुकाबले का अंत जिस तरीके से हुए उससे कई लोगों का कहना है कि दोनों के बीच रीमैच हो सकता है. इस चीज की संभावनाएं भी बन रही हैं. हो सकता है कि Crown Jewel 2025 में लैसनर आकर सीना के ऊपर हमला कर दें. वह मुकाबले में दखल देकर बवाल मचा सकते हैं. वहां से फिर रीमैच की नींव रखी जा सकती है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-WWE के 3 खतरनाक स्टार्स जिनकी वापसी पर फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे

द रॉक

Elimination Chamber 2025 में द रॉक के कहने पर ही जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. इसके बाद से टीवी पर रॉक नहीं आए हैं. अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान सीना ने पुराने विरोधियों का सामना किया है. रॉक और सीना का इतिहास भी काफी तगड़ा रहा है. रॉक का सामना करने की इच्छा भी सीना जता चुके हैं. ऐसे में यह मुमकिन है कि Crown Jewel 2025 में रॉक आकर सीना के ऊपर हमला कर दें. वह स्टाइल्स और सीना के मैच को बर्बाद कर नई स्टोरी शुरू कर सकते हैं.

---Advertisement---

द मिज़

एजे स्टाइल्स के साथ जॉन सीना के मुकाबले की घोषणा के बाद द मिज़ बहुत गुस्सा हुए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में सीना के रिटायरमेंट टूर पर उनके खिलाफ मैच ना मिलने पर अपनी निराशा व्यक्त की थी. मिज़ भी सीना के फेवरेट विरोधियों में से एक रहे हैं. दोनों की टक्कर रेसलमेनिया में भी हो चुकी है. इस लिहाज से देखा जाए तो Crown Jewel 2025 में मिज़ की दखलअंदाजी भी देखने को मिल सकती है. वह सीना के ऊपर हमला कर सकते हैं. वहां से फिर दोनों के बीच मैच बुक किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-Cody Rhodes vs Seth Rollins: कौन किस पर है भारी, WWE Crown Jewel 2025 से पहले देखें दोनों के रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.