3 स्टार्स जो WWE Clash in Paris 2025 में Roman Reigns के होने वाले मैच में दखल देकर बवाल मचा सकते हैं
WWE Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच तगड़ा मुकाबला होने वाला है. कुछ स्टार्स हैं जो मैच में दखल देकर हैरानी में डाल सकते हैं.

Roman Reigns: WWE Clash in Paris 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रोमन रेंस के मैच का भी ऑफिशियल ऐलान एडम पीयर्स ने कर दिया है. 157 किलो के ब्रॉन्सन रीड से साथ उनकी टक्कर होगी. रेंस और रीड के बीच फर्स्ट टाइम एवर मैच होगा. अभी तक रीड ने रेंस के ऊपर दबदबा बनाया हुआ है. खैर इन दोनों का मुकाबला आसानी से खत्म नहीं होगा. कोई ना कोई बवाल जरूर देखने को मिलेगा. यहां हम 3 स्टार्स की बात करेंगे जो रेंस और रीड के मैच में दखल देकर तबाही मचा सकते हैं.
ब्रॉन ब्रेकर
Clash in Paris 2025 में ब्रॉन ब्रेकर का मैच नहीं होने वाला है. अभी तक ब्रेकर ने रीड के साथ मिलकर Raw में एकतरफा राज किया है. दोनों का मुकाबला करना किसी के लिए भी आसान नहीं है. रोमन रेंस की भी दोनों हालत खराब कर चुके हैं. रेंस और रीड के मैच में ब्रेकर का दखल देना स्वाभाविक है. वह आकर रोमन का काम खराब कर सकते हैं. इतना हीं नहीं रेंस की हार का कारण भी ब्रेकर बन सकते हैं. Raw के एपिसोड में रेंस ने ब्रेकर को जबरदस्त स्पीयर दिया था. ब्रेकर जरूर बदला लेने के मूड में होंगे.
सैथ रॉलिंस
रेसलमेनिया 41 के बाद सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ मिलकर आतंक मचाया हुआ है. रॉलिंस की दुश्मनी रोमन रेंस के साथ भी चल रही है. दोनों बिल्कुल भी एक-दूसरे के बर्दाश्त नहीं करते हैं. Clash in Paris 2025 में रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे लेकिन उनकी नजरें रेंस और रीड के मुकाबले पर भी होंगी. वह जरूर कोई ना कई माइंडगेम खेलेंगे. रॉलिंस मैच में दखल देकर रेंस के ऊपर हमला कर सकते हैं. इस चीज की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं.
जे उसो
रोमन रेंस और जे उसो ने अभी तक एक-दूसरे का साथ बहुत अच्छे से निभाया है. Raw में रेंस की वजह से ही ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ उसो के एक्सट्रीम रूल्स मैच में जीत मिली. रेंस और रीड के मैच में उसो भी आ सकते हैं. अगर ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस ने दखल दिया तो उनसे निपटने के लिए उसो की एंट्री हो सकती है. रेंस की जीत में जे का बहुत बड़ा रोल हो सकता है. वैसे भी रेंस और जे की केमिस्ट्री हर किसी को पसंद आती है. दोनों भाइयों का इतिहास काफी तगड़ा रहा है.
ये भी पढ़ें:-WWE को 9 साल पहले कहा था अलविदा, अब Roman Reigns समेत दिग्गज चाहते हैं इस स्टार की वापसी! हुआ बड़ा खुलासा