---Advertisement---

 
WWE

3 स्टार्स जो WWE SummerSlam 2025 में Roman Reigns के होने वाले टैग टीम मैच में दखल दे सकते हैं

WWE SummerSlam 2025 में रोमन रेंस और जे उसो का मैच ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर के साथ होने वाला है. कुछ स्टार्स मैच में दखल देकर बवाल मचा सकते हैं.

WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 कुछ ही दिन बाद होने वाला है. पहली बार यह प्रीमियम लाइव इवेंट दो दिन का होने जा रहा है. कंपनी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. टॉप स्टार्स के एक्शन पर सभी की नजरें रहेंगी. रोमन रेंस भी परफॉर्म करेंगे. जे उसो के साथ मिलकर वह ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर का सामना करने वाले हैं. अभी तक इनकी राइवलरी खतरनाक रही है. ब्रेकर और रीड का दबदबा देखने को मिला है. एक बात तय है कि इनका मुकाबला आसानी से खत्म नहीं होगा. कोई ना कोई बवाल जरूर मचेगा. यहां हम आपको 3 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो WWE SummerSlam 2025 में रेंस के होने वाले टैग टीम मैच में दखल दे सकते हैं.

जिमी उसो

हाल ही में खबर आई थी जिमी उसो को अब Raw में शिफ्ट किया जा सकता है. यह भी कहा गया था कि जे उसो के साथ आगे वह काम कर सकते हैं. कंपनी अपने इस प्लान को WWE SummerSlam 2025 में सभी के सामने रख सकती है. वहां पर होने वाले टैग टीम मैच में जिमी की दखलअंदाजी हो सकती है. ऐसा हुआ तो फिर उनकी वजह से रेंस और जे को जीत मिल जाएगी. रेंस, जिमी और जे को एक साथ रिंग में देखकर फैंस भी खुश हो जाएंगे. WWE को जरूर यह काम करना चाहिए.

---Advertisement---

सैथ रॉलिंस

हाल ही में Saturday Night’s Main Event में एलए नाइट के खिलाफ हुए मैच में सैथ रॉलिंस चोटिल हो गए. अब वह कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं. मौजूदा समय में उनके बिना Raw में पॉल हेमन, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर काम कर रहे हैं. रॉलिंस की रोमन रेंस के साथ भी दुश्मनी खत्म नहीं हुई है. WWE SummerSlam 2025 में रॉलिंस अचानक आकर रेंस और जे उसो काम खराब कर सकते हैं. वह अपने साथियों को जीत दिलाने के लिए टैग टीम मैच में दखलअंदाजी कर सकते हैं.

जिला फाटू

कुछ महीनों से दिग्गज उमागा के बेटे जिला फाटू के डेब्यू की खबरें भी सामने आ रही हैं. आप सभी जानते हैं कि SummerSlam 2025 में होने वाले टैग टीम मैच को जीतने के लिए पॉल हेमन खराब रणनीति अपना सकते हैं. उनके चतुराई के बारे में आप सभी जानते हैं. रोमन रेंस उनके प्लान को फाटू की वजह से खराब कर सकते हैं. मुकाबले में फाटू डेब्यू कर दखलअंदाजी कर सकते हैं. उनकी वजह से रेंस और जे को शानदार जीत मिल सकती है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-WWE में मौजूदा समय में काम करने वाले 5 उम्रदराज रेसलर्स, एक ने 54 बार जीता है टाइटल

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.