---Advertisement---

 
WWE

3 सुपरस्टार्स जो Triple H की खराब बुकिंग से परेशान होकर बहुत जल्द WWE छोड़ सकते हैं

WWE में मौजूदा वक्त में कई स्टार्स की बुकिंग काफी खराब चल रही है. इनके ऊपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अब कुछ लोग बड़ा कदम उठा सकते हैं.

WWE
WWE

WWE: पिछले कुछ सालों से WWE के क्रिएटिव हेड के रूप में ट्रिपल एच काम कर रहे हैं. उनके एरा में अभी तक बढ़िया सफलता मिली है. यूएस से बाहर भी कंपनी को काफी फायदा मिला है. द गेम की वजह से कुछ रेसलर्स ने WWE में दोबारा वापसी कर ली है. हाल ही में रुसेव और एलिस्टर ब्लैक ने भी WWE में कदम रख लिया है.

ट्रिपल एच की बुकिंग पिछले कुछ समय से विवादों के घेरे में रही है. कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें अच्छे काम के बावजूद आगे नहीं बढ़ाया गया. उनकी तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया है. दर्शक भी इसे लेकर कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं. यहां हम आपको उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो ट्रिपल एच की खराब बुकिंग से परेशान होकर बहुत जल्द WWE छोड़ सकते हैं.

---Advertisement---

शिंस्के नाकामुरा फिर हो गए हैं गायब

ट्रिपल एच ने शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ बहुत नाइंसाफी की है. पिछले साल के अंत में यूएस चैंपियन बनने के बाद भी वह सफल नहीं हो पाए. सर्वाइवर सीरीज 2024 में उन्होंने एलए नाइट को हराकर टाइटल जीता था. इसके बाद उनकी बुकिंग बहुत खराब रही. कई बार तो वह शो में ही नहीं दिखे. किसी बढ़िया स्टोरीलाइन में उन्हें नहीं डाला गया.

इस साल मार्च में नाइट के खिलाफ ही नाकामुरा अपना टाइटल हार गए. उनका बहुत ही खराब चैंपियनशिप रहा और इसका पूरा क्रेडिट ट्रिपल एच को जाता है. एक चैंपियन होने के नाते द गेम को उनके ऊपर ध्यान देना चाहिए था. नाकामुरा के पास अनुभव की बिल्कुल भी कमी नहीं है. वह किसी अन्य कंपनी में जाकर भी नाम कमा सकते हैं. नाकमुरा बहुत जल्द बड़ा कदम उठाकर WWE को अलविदा कह सकते हैं.

---Advertisement---

ओमोस ने छोड़ा था टाइटल

पिछले साल अप्रैल के बाद से WWE टीवी पर ओमोस ने अपनी शक्ल नहीं दिखाई है. अब तो ऐसा लगता है कि लोग उन्हें भूल गए हैं. 2025 की शुरुआत में उन्होंने Pro Wrestling NOAH’s The New Year इवेंट में GHC टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी. उन्होंने बड़ा मुकाम अपने करियर में हासिल किया था. हालांकि, बाद में ओमोस ने बड़ा ऐलान किया.

25 जनवरी को एक प्रोग्राम में ओमोस ने WWE में वापसी की बात कही. उन्होंने चैंपियनशिप भी छोड़ दी थी. वहां से उम्मीद जगी कि शायद वह रॉयल रंबल मैच में एंट्री करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 2025 के चार महीने खत्म हो गए हैं और उनका कोई अता-पता नहीं है. कुछ समय बाद ओमोस खुद ही WWE छोड़ने का फैसला लेकर किसी अन्य कंपनी में कदम रख सकते हैं.

चेल्सी ग्रीन ने हाल ही में दिए थे बड़े संकेत

चेल्सी ग्रीन ने पिछले कुछ सालों में WWE में अच्छा काम किया है. इसका थोड़ा बहुत ईनाम उन्हें पिछले साल दिसंबर में हुए Saturday Night’s Main Event में दिया गया. वहां पर उन्होंने मीचीन को हराकर विमेंस यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की. ग्रीन इस टाइटल को जीतने वाली पहली महिला सुपरस्टार बनीं. यहां तक तो मामला ठीक था लेकिन इसके बाद गड़बड़ हो गया.

ट्रिपल एच और उनकी टीम ने ग्रीन की बुकिंग पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया. 132 दिन तक ग्रीन चैंपियन रहीं लेकिन वह ज्यादा सफलता अर्जित नहीं कर पाईं. चैंपियन होने के बावजूद उन्हें कई बार तो नॉन-टाइटल मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा. हाल ही में ग्रीन को जेलिना वेगा ने हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया है. ग्रीन ने इसके बाद निराश होकर सोशल मीडिया पर गुडबाय लिखा. ऐसा लगता है कि वह भी बहुत जल्द दूसरी कंपनी की ओर रूख कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- WWE Backlash 2025 में John Cena तोड़ेंगे दिग्गज के चैंपियन बनने का सपना! 8 साल बाद हो सकता है सबसे बड़ा उलटफेर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.