3 सुपरस्टार्स जो WWE में Brock Lesnar की जगह लेकर फैंस को खुश कर सकते हैं
WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर का वापस आना अब काफी मुश्किल दिख रहा है. कंपनी को उनकी भरपाई करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. कुछ स्टार्स उनकी जगह आसानी से ले सकते हैं.
WWE: WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था. वहां पर लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था. हैरान करने वाली बात यह है कि इसके बाद से WWE टीवी पर उनकी वापसी नहीं हुई है. ऐसा लगता है कि अब उनका वापस आना काफी मुश्किल है. हो सकता है कि वह कुछ समय बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दें. WWE उनके ऑप्शन की तलाश पर भी काम कर रहा होगा. यहां हम तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो WWE में द बीस्ट की जगह ले सकते हैं.
ब्रॉन ब्रेकर बन सकते हैं अगले ब्रॉक लैसनर
ब्रॉन ब्रेकर ने पिछले साल ही मेन रोस्टर में कदम रखा था. अब उन्होंने रेसलिंग वर्ल्ड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. दो बार वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन चुके हैं. रिंग में उनकी स्पीड और एक्शन काफी तगड़ा है. कभी-कभार उनके ऊपर ब्रॉक लैसनर की झलक दिखाई देती है.
कंपनी ब्रेकर को फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. इस कारण से उन्हें सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन के ग्रुप में डाल दिया गया है. उनका बहुत जल्द वर्ल्ड चैंपियन बनना भी निश्चित है. लैसनर की जैसी ही ताकत ब्रेकर के पास भी है. वह रिंग में एक साथ कई रेसलर्स को ढेर कर सकते हैं. अगर उन्हें अच्छे से बिल्ड किया गया तो फिर वह लैसनर की जगह ले सकते हैं.
ड्रू मैकइंटायर निभा सकते हैं बड़ा रोल
WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी. मैकइंटायर का रन अभी तक जबरदस्त रहा है. कंपनी के टॉप स्टार्स में उन्हें गिना जाता है. ब्रॉक लैसनर की जगह को वह आराम से भर सकते हैं. इसके लिए WWE को उनके प्रति सही कदम उठाने की जरूरत है. ड्रू की बुकिंग काफी तगड़ी करनी होगी.
मैकइंटायर वह भरोसेमंद व्यक्ति हैं जो बिजनेस में द बीस्ट की जगह ले सकते हैं. उनका डरावना रूप भी है और वह शानदार प्रोमो भी देते हैं. रोस्टर में शामिल सबसे अच्छे विकल्पों में से एक मैकइंटायर हैं. क्रिएटिव टीम को उन्हें स्थापित करने के लिए एक शानदार कहानी देनी होगी.
ब्रॉन्सन रीड को आगे बढ़ाया जा सकता है
पिछला साल ब्रॉन्सन रीड के लिए WWE में शानदार रहा. उन्होंने अपनी खूब ताकत दिखाई. सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे स्टार्स की उन्होंने हालत खराब की. रीड इंजरी के कारण एक्शन से बाहर चल रहे हैं लेकिन बहुत जल्द उनकी वापसी हो जाएगी. ब्रॉक लैसनर की जगह लेने के लिए रीड भी एक शानदार विकल्प हैं.
रीड के पास ताकत की कोई कमी नहीं है. ब्रॉक लैसनर की तरह खूंखार भी वह दिखते हैं. रिंग में कई रेसलर्स को एक साथ निपटाने में भी रीड सक्षम हैं. रीड की वापसी के बाद कंपनी ने उनकी बुकिंग धमाकेदार अंदाज में करनी चाहिए. अगर उन्हें सही तरीके से आगे बढ़ाया गया तो फैंस को लैसनर की कमी बिल्कुल नहीं खलेगी.
ये भी पढ़ें- WWE दिग्गज Roman Reigns के शरीर पर बने खास टैटू के पीछे छिपी है एक दिलचस्प कहानी, पढ़ें विस्तार से