3 सुपरस्टार्स जो WWE Wrestlepalooza 2025 में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं
WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Wrestlepalooza 2025 होने वाला है. कुछ स्टार्स हैं जो इस शो में वापसी कर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE Wrestlepalooza 2025: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Wrestlepalooza है. 25 साल बाद इस शो की वापसी हो रही है, जिसका आयोजन 20 सितंबर को होगा. कंपनी ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. जॉन सीना की टक्कर ब्रॉक लैसनर से होगी. कंपनी ने इस शो को बड़ा बनाने के संकेत दे दिए हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो बड़े सरप्राइज वहां पर मिल सकते हैं. कुछ रेसलर्स की वापसी इवेंट को तगड़ा बना सकती है. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो Wrestlepalooza 2025 में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं.
गुंथर
WWE SummerSlam 2025 में गुंथर ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सीएम पंक के खिलाफ डिफेंड की थी. वहां पर गुंथर को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से अभी तक WWE टीवी पर द रिंग जनरल नज़र नहीं आए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गुंथर ने अभी तक मेन रोस्टर में काफी सफलता हासिल की है. उन्हें तगड़ा पुश कंपनी ने दिया है. ऐसा लगता है कि कंपनी उनके लिए कोई बड़ा प्लान तैयार कर रही है. Wrestlepalooza 2025 में गुंथर की धमाकेदार वापसी फैंस को देखने को मिल सकती है. इस बार उनके कैरेक्टर में बदलाव भी किया जा सकता है.
बियांका ब्लेयर
WrestleMania 41 में मैच के दौरान बियांका ब्लेयर की ऊंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद से वह एक्शन से बाहर हैं. ब्लेयर ने वापसी की तारीख का खुलासा नहीं किया है. Wrestlepalooza 2025 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए स्टेफनी वकेर और इयो स्काई का मैच होगा. इस मुकाबले के बाद ब्लेयर चौंकाने वाली वापसी हो सकती है. वह नई चैंपियन को चुनौती दे सकती हैं. ब्लेयर की वापसी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. आप जानते हैं कि ब्लेयर का विमेंस डिवीजन में बड़ा नाम है.
द रॉक
Elimination Chamber 2025 में द रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया. सभी को लगा था कि इसके बाद सीना और रोड्स की राइवलरी में रॉक शामिल रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रॉक तब से WWE टीवी से गायब चल रहे हैं. सीना का अभी रिटायरमेंट टूर चल रहा है. इस दौरान वह अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना कर चुके हैं. Wrestlepalooza 2025 में उनका मैच ब्रॉक लैसनर से तय किया गया है. सीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रॉक के साथ एक अंतिम मैच की इच्छा जाहिर की थी. Wrestlepalooza 2025 में रॉक वापसी कर सीना को चुनौती पेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE टीवी पर CM Punk की पत्नी AJ Lee की अगली उपस्थिति कब होगी? हुआ बड़ा खुलासा