3 सुपरस्टार्स जो पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले WWE Crown Jewel 2025 में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं
WWE Crown Jewel 2025 में कई स्टार्स वापसी कर फैंस को बड़ा तोहफा दे सकते हैं. इनके आते ही फैंस खुश हो जाएंगे. आइए आपको कुछ नामों के बारे में बताते हैं.

Crown Jewel: WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को होने वाला है. अब बहुत कम समय इस इवेंट के लिए रह गया है. पहली बार यह सऊदी अरब से बाहर आयोजित हो रहा है. कंपनी ने बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. ट्रिपल एच उनकी टीम ने कुछ सरप्राइज भी जरूर प्लान किए होंगे. द गेम इस बार भी किसी को निराश नहीं करना चाहेंगे. कुछ स्टार्स की वापसी की राह मौजूदा समय में फैंस देख रहे हैं. ये जल्द आकर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं. इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो Crown Jewel 2025 में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं.
रोमन रेंस
पिछले महीने Clash in Paris में रोमन रेंस ने ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ मैच लड़ा था. वहां पर रेंस ने जीत हासिल की थी. मैच के बाद ब्रॉन ब्रेकर ने रिंगसाइड में उन्हें दो स्पीयर लगाए. रीड ने भी उन्हें तीन सुनामी मूव्स दिए. रेंस के मुंह से खून निकल गया था. WWE ने बताया कि वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. खैर रेंस ज्यादा दिन तक बाहर रहने वाले नहीं हैं. Crown Jewel 2025 में वह वापसी कर अपने दुश्मनों से बदला ले सकते हैं.
द रॉक
द रॉक से WWE फैंस नाराज चल रहे हैं. Elimination Chamber 2025 में रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हमला कर हील टर्न लिया था. इसके बाद सभी को लगा कि वह स्टोरी में बने रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह WWE पर अभी तक आए ही नहीं हैं. फैंस उनकी वापसी की राह देखकर थक चुके हैं. Crown Jewel 2025 में रॉक आकर दर्शकों को खुश कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो यह बहुत बड़ा सरप्राइज सभी के लिए होगा. वैसे रॉक का अब रिंग में आना बनता भी है.
रे मिस्टीरियो
हॉल ऑफ फेमर इंजरी के कारण कुछ महीनों से बाहर चल रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में उनकी वापसी की खूब अफवाहें सामने आई हैं. मिस्टीरियो अब जल्द ही वापस आ सकते हैं. हो सकता है कि Crown Jewel 2025 में वह एक नए रूप में धमाकेदार एंट्री कर फैंस को तोहफा दें. मिस्टीरियो 50 साल के हो चुके हैं. वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. ऐसे में इस बार उन्हें तगड़ा पुश कंपनी द्वारा दिया जा सकता है. ऐसा हुआ तो यह उनके लिए बहुत बढ़िया खबर होगी.
ये भी पढ़ें:-John Cena की तरह इन WWE दिग्गजों की भी खुलेगी किस्मत! 3 स्टार्स जिन्हें मिलना चाहिए रिटायरमेंट टूर