WWE: WWE Money in the Bank 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 7 जून को फैंस को तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. कंपनी ने कुछ बड़े मैचों के ऐलान कर दिए हैं. मेंस और विमेंस लैडर मैच में काफी मजा आएगा. ट्रिपल एच ने हमेशा की तरह शो के लिए सरप्राइज प्लान किए होंगे. मौजूदा समय में कुछ स्टार्स वापसी की कगार पर हैं. आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में उनकी एंट्री हो सकती है. यहां हम आपको तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो Money in the Bank 2025 में वापसी कर तहलका मचा सकते हैं.
रोमन रेंस
रेसलमेनिया 41 में रोमन रेंस को ट्रिपल थ्रेट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पॉल हेमन ने रोमन और सीएम पंक को धोखा देकर सैथ रॉलिंस से हाथ मिला लिया था. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉलिंस ने ब्रेकर के साथ मिलकर रेंस को ऊपर अटैक किया था. तब से टीवी पर रेंस की एंट्री नहीं हुई है. कंपनी ने उन्हें समरस्लैम से पहले किसी भी शो के लिए एडवर्टाइज नहीं किया है.
Money in the Bank 2025 में रोमन की वापसी की संभावनाएं लग रही हैं. वहां पर होने वाले मेंस लैडर मैच का हिस्सा सैथ रॉलिंस भी हैं. रोमन आकर उनके ऊपर हमला कर अपना बदला ले सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर रॉलिंस का बड़ा मैच जीतने का सपना टूट जाएगा.
बेली
रेसलमेनिया 41 में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज के खिलाफ बेली और लायरा वैल्किरिया का विमेंस टैग टीम मैच तय किया गया था. मुकाबले से पहले बैकस्टेज बेली के ऊपर किसी ने अटैक कर दिया था. बेली मैच से बाहर हो गई थीं और बैकी लिंच ने वापसी कर उनकी जगह ली. लिंच ने बाद में बताया कि बेली के ऊपर उन्होंने ही अटैक किया था.
Money in the Bank 2025 में लायरा वैल्किरिया अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बैकी लिंच के खिलाफ डिफेंड करेंगी. वहां पर बेली वापसी कर बैकी के ऊपर हमला कर उन्हें टाइटल जीतने से रोक सकती हैं. इसके बाद दोनों की राइवलरी आगे देखने को मिल सकती है. बेली और बैकी का विमेंस डिवीजन में बहुत बड़ा नाम है.
ओमोस
पिछले साल अप्रैल के बाद से WWE टीवी पर ओमोस नजर नहीं आए हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि वह WWE में वापसी करने वाले हैं. हालांकि, अभी तक उनकी एंट्री नहीं हुई है. ट्रिपल एच के एरा में अभी तक ओमोस को ज्यादा सफलता नहीं मिली है. ओमोस ने जायंट के रूप में अच्छा काम किया था.
Money in the Bank 2025 में ओमोस रिंग में वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं. इस बार उनके कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिल सकता है. नए अंदाज में ओमोस आ सकते हैं. वैसे अब ट्रिपल एच को उन्हें वापस ले भी आना चाहिए. ऐसा ना हो कि उनका मनोबल ही टूट जाए.
ये भी पढ़िए- ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट का WWE में डेब्यू, पहले ही मैच में दुश्मन को चटाई धूल, फैंस हुए खुश