3 सुपरस्टार्स जो WWE में वापस आकर इंजर्ड Seth Rollins की जगह की भरपाई कर सकते हैं
WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड बहुत ही शानदार रहा. मेन इवेंट मैच के बाद सीएम पंक के ऊपर उनके ग्रुप द विज़न ने टर्न ले लिया. ब्रॉन्सन रीड ने उन्हें सुनामी और ब्रॉन ब्रेकर ने स्पीयर मूव लगाया. कहा जा रहा है कि शोल्डर इंजरी के कारण रॉलिंस को लेकर यह कदम उठाया गया. कुछ स्टार्स हैं जो अब उनकी जगह की भरपाई कर सकते हैं.

Seth Rollins: WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सैथ रॉलिंस के ऊपर पॉल हेमन, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने टर्न लेकर चौंका दिया. रीड ने रॉलिंस को सुनामी और ब्रेकर ने स्पीयर लगाया. बाद में पता चला कि रॉलिंस शोल्डर इंजरी से जूझ रहे हैं और उनकी बहुत जल्द सर्जरी होने वाली है. रॉलिंस के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी है, जिसे वह जल्द ही शायद छोड़ देंगे. रॉलिंस को टीवी से बाहर करने के लिए उनके ऊपर हमला किया गया. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो WWE में वापस आकर इंजर्ड रॉलिंस की जगह की भरपाई कर सकते हैं.
ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने इस साल समरस्लैम 2025 में वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया था. उन्होंने जॉन सीना के ऊपर हमला किया था. Wrestlepalooza में सीन और लैसनर के बीच तगड़ा मैच हुआ था. वहां पर लैसनर ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद से अभी तक टीवी पर ब्रॉक नज़र नहीं आए हैं. अब लगभग यह क्लियर हो गया है कि रॉलिंस कुछ महीनों के लिए बाहर हो जाएंगे. ऐसे में ट्रिपल एच को लैसनर की वापसी करानी चाहिए. रॉलिंस की भरपाई लैसनर आराम से कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-3 दिग्गज जो WWE Survivor Series: WarGames 2025 से पहले वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं
गुंथर
समरस्लैम 2025 में सीएम पंक के खिलाफ गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हार गए थे. इसके बाद से टीवी पर गुंथर नज़र नहीं आए हैं. उनकी वापसी का इंतजार भी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. सैथ रॉलिंस इंजरी के कारण लगभग बाहर हो गए हैं. यह सही मौका है जब गुंथर की वापसी होनी चाहिए. ट्रिपल एच उन्हें वापस लाकर रॉलिंस की जगह की भरपाई कर सकते हैं. गुंथर अब टॉप स्टार बन चुके हैं. उनका जल्द ही रिंग में आना बनता भी है.
रोमन रेंस
हाल ही में WW Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच हुआ था. मैच में काफी बवाल मचा था. जे उसो ने गलती से रेंस के ऊपर स्पीयर लगा दिया था और इस कारण से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. रेंस इसके बाद Raw में नहीं आए. उन्हें आगे के लिए भी शेड्यूल नहीं किया है. रॉलिंस बाहर हो गए हैं तो रोमन को अब लगातार टीवी पर आना चाहिए. ट्रिपल एच को उनकी शानदार बुकिंग कर रॉलिंस की भरपाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज Vince McMahon के नए लुक ने जीता दिल, काले और सफेद बालों में कुछ यूं आए नज़र