3 WWE स्टार्स जो आगामी 1 नवंबर को होने वाले Saturday Night’s Main Event में विलेन बनकर सभी को चौंका सकते हैं
WWE Saturday Night's Main Event में तगड़े मुकाबले इस बार होने वाले हैं. नए चैंपियन देखने को मिल सकते हैं. कुछ स्टार्स मैच में अपने पार्टनर को धोखा देकर सभी को चौंका सकते हैं. इनके हील टर्न लेने की संभावना बहुत ज्यादा नज़र आ रही है. आइए आपको इन रेसलर्स के बारे में बताते हैं.
Saturday Night’s Main Event: WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन 1 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. Survivor Series 2025 के बिल्डअप को देखते हुए यह शो काफी मजेदार रहने वाला है. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने कुछ सरप्राइज जरूर प्लान किए होंगे. WWE द्वारा अभी कुछ मुकाबलों का ऐलान किया जाना बाकी है. इस आर्टिकल में हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो Saturday Night’s Main Event में विलेन बनकर सभी को चौंका सकते हैं.
जिमी उसो
जे उसो, जिमी उसो और रोमन रेंस के बीच इस समय मजेदार स्टोरीलाइन चल रही है. रोमन लगातार जे को सलाह दे रहे हैं जो जिमी को पसंद नहीं आ रहा है. जिमी को लगता है कि जे अब पुराने रेंस जैसे होते जा रहे हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में जे ने जिमी को धोखा देकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया. Saturday Night’s Main Event में जे और सीएम पंक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मै होने वाला है. ऐसा लगता है कि वहां पर जे के ऊपर जिमी हील टर्न ले सकते हैं. जिमी की वजह से जे की हार हो सकती है.
Jey… fr? 🤦 https://t.co/F7Ew1mTRlq pic.twitter.com/xC6x5sRlDF
— WWE (@WWE) October 21, 2025
ये भी पढ़ें:-4 फेमस WWE स्टार्स जिनका चैंपियनशिप रन Triple H की वजह से काफी ‘फिसड्डी’ रहा है
रैंडी ऑर्टन
फैंस बहुत लंबे समय से रैंडी ऑर्टन के हील टर्न का इंतजार कर रहे हैं. सभी उनकी राइवलरी कोडी रोड्स के साथ देखना चाहते हैं. Saturday Night’s Main Event में कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद है. ऑर्टन वहां पर अचानक आकर बवाल मचा सकते हैं. वह एक आरकेओ से कोडी का काम-तमाम कर विलन बन सकते हैं. इस बात की बहुत संभावनाएं दिख रही हैं.
RANDY ORTON JUST CAME HERE TO SAVE CODY RHODES FROM THE VISION 🤯
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) September 27, 2025
WARGAMES SEASON IS UPON US 🔥#SmackDown
pic.twitter.com/CQbF1VYu6l
एलए नाइट
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की कतार में एलए नाइट भी लगे हुए हैं. जे उसो और सीएम पंक के साथ एलए नाइट पंगे में उलझे हुए हैं. मौजूदा समय में उनका कैरेक्टर भी ज्यादा किसी को समझ नहीं आ रहा है. ना तो वह विलन लग रहे हैं और ना ही हीरो. वैसे उन्हें फेस स्टार के रूप में ही गिना जाता है. Saturday Night’s Main Event में जे उसो और सीएम पंक के बीच मैच में नाइट आकर खलबली मचा सकते हैं. नाइट का हील टर्न वहां पर देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:-13 बार के चैंपियन ने Roman Reigns का नाम लेते हुए WWE पर लगाए आरोप, वर्ल्ड चैंपियन ना बनाने पर फूटा गुस्सा