3 सुपरस्टार्स जो WWE Clash in Paris 2025 में धमाकेदार वापसी कर फैंस को चौंका सकते हैं
31 अगस्त को WWE Clash in Paris बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. कंपनी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कुछ स्टार्स वहां पर वापसी कर सकते हैं.

Clash in Paris: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Clash in Paris होगा. कंपनी में इसकी तैयारियां चल रही हैं. कुछ मैचों का ऐलान भी कर दिया गया है. जॉन सीना और रोमन रेंस जैसे टॉप स्टार्स के मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने जरूर कुछ बड़े सरप्राइज भी प्लान किए होंगे. द गेम हमेशा की तरह फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं करना चाहेंगे. मौजूदा समय में कई रेसलर्स इंजरी के कारण बाहर चल रहे हैं. कुछ की वापसी की अफवाहें सामने आ रही हैं. यहां हम उन तीन बड़े स्टार्स की बात करेंगे जो Clash in Paris में वापसी कर दर्शकों का उत्साह बढ़ा सकते हैं.
द रॉक
Elimination Chamber 2025 में द रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. हैरान करने वाली बात यह है कि इसके बाद से अभी तक WWE टीवी पर रॉक नज़र नहीं आए हैं. फैंस इस बात से नाराज चल रहे हैं. Clash in Paris का आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार रॉक उस समय व्यस्त नहीं हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो रॉक फैंस को खुश करने के लिए Clash in Paris में एंट्री कर सकते हैं. सीना ने फेस टर्न ले लिया है. हो सकता है कि वह सीना और लोगन पॉल के बीच होने वाले मैच में आ जाएं. वहां से फिर किसी नई स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है. वैसे अब रॉक का टीवी पर आना बनता भी है क्योंकि काफी लंबा समय उन्हें बाहर गए हुए हो चुका है.
लिव मॉर्गन
कुछ महीने पहले Raw में कायरी सेन के खिलाफ मैच के दौरान लिव मॉर्गन के शोल्डर में इंजरी आ गई थी. उन्हें एक्शन से बाहर होना पड़ा. उनकी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी रॉक्सन परेज को दे दी गई. हाल ही में खबर आई थी कि मॉर्गन धीरे-धीरे सही हो रही हैं और बहुत जल्द वापसी कर सकती हैं. आप सभी जानते हैं कि मॉर्गन का विमेंस डिवीजन में बहुत बड़ा नाम है. जजमेंट डे की सफलता के पीछे उनका बहुत बड़ा हाथ है. आगामी Clash in Paris इवेंट में मॉर्गन धमाकेदार वापसी कर फैंस को तोहफा दे सकती हैं. उनकी वापसी की पूरी संभावनाएं लग रही हैं.
WWE isn't the same without Liv Morgan! 😭 pic.twitter.com/kkWRz09Kys
---Advertisement---— the orange ranger (@orangerngr) August 10, 2025
इल्जा ड्रैगनोवा
इल्जा ड्रैगनोवा की वापसी का इंतजार भी फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. पिछले साल सितंबर में गुंथर के खिलाफ लाइव इवेंट में इल्जा को ACL इंजरी आ गई थी. वह तुरंत ही रिंग से बाहर हो गए थे. इल्जा अब फिट हो गए है और उन्हें इन-रिंग एक्शन के लिए मंजूरी दे दी गई है. Clash in Paris उनकी वापसी के लिए एकदम परफेक्ट जगह है. इल्जा रिंग में अपनी काबिलियत पहले ही दिखा चुके हैं. कंपनी द्वारा अब उन्हें तगड़ा पुश दिया जा सकता है. इल्जा फ्यूचर के बड़े स्टार हैं. वह Clash in Paris में आते हैं तो उन्हें जबरदस्त पॉप मिलेगा.
🚨 Ilja Dragunov is cleared for in ring competition
— FADE (@FadeAwayMedia) August 10, 2025
WWE will wait for the perfect time to bring home back.
(BWE) pic.twitter.com/a7qQuQhJBf
ये भी पढ़ें: WWE में Brock Lesnar की वापसी पर उनके पुराने विरोधी ने लिए मजे, करारी हार की दिलाई याद