3 सुपरस्टार्स जो अगले हफ्ते WWE Raw में वापसी कर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं
WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त रहा. दो फेमस स्टार्स ने वापसी कर बवाल मचाया. अब अगले हफ्ते भी रेड ब्रांड का शो धमाकेदार होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहां पर भी कुछ बड़े स्टार्स वापसी कर बवाल मचा सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम रोमन रेंस का है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
WWE Raw: WWE Saturday Night’s Main Event के बाद Raw का पहला एपिसोड जबरदस्त रहा. फैंस को बड़े मुकाबले देखने को मिले. WWE ने Survivor Series की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसके तहत ही Raw के लेटेस्ट एपिसोड में लोगन पॉल और रे मिस्टीरियो की वापसी हो गई है. लोगन द विज़न ग्रुप में शामिल हो गए हैं. इसका मतलब साफ है वॉरगेम्स मैच का बिल्डअप शुरू हो गया है. खैर यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो अगले हफ्ते Raw में वापसी कर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं.
रोमन रेंस
Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस को ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से टीवी पर रोमन नज़र नहीं आए हैं. Raw में इस हफ्ते द विज़न ग्रुप ने सीएम पंक और जे उसो की हालत खराब की. अब इन दोनों की मदद के लिए अगले हफ्ते रेड ब्रांड में रोमन वापसी कर सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पंक और रोमन अपनी टीम को लीड करेंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो अगले हफ्ते रेंस की वापसी की लगभग पक्की लग रही है. फैंस उनके वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-3 स्टार्स जो WWE में John Cena के अंतिम विरोधी के लिए होने वाले 16-मैन टूर्नामेंट को जीत सकते हैं
ब्रॉक लैसनर
सितंबर, 2025 में हुए Wrestlepalooza इवेंट में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच सिंगल्स मैच हुआ था. वहां पर लैसनर ने सीना की हालत खराब कर उन्हें हराया था. लैसनर ने सीना को सात एफ-5 लगाए थे. कहा जा रहा है कि वॉरगेम्स मैच के लिए द विज़न ग्रुप में शामिल हो सकते हैं. Wrestlepalooza में लैसनर को इंट्रो देने के लिए पॉल हेमन ही आए थे. इस कारण से देखा जाए तो अब अगले हफ्ते लैसनर की वापसी भी देखने को मिल सकती है. वह अगर आ गए तो फिर बवाल होना पक्का है. सीएम पंक और जे उसी की हालत और ज्यादा खराब हो जाएगी.
ऑस्टिन थ्योरी
ऑस्टिन थ्योरी भी कुछ महीनों से WWE से गायब चल रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि थ्योरी वॉरगेम्स मैच के लिए पॉल हेमन के ग्रुप में शामिल हो सकते हैं. वैसे ट्रिपल एच के एरा में थ्योरी की बुकिंग कुछ खास नहीं हुई है. अब ऐसा लगता है कि उनके ऊपर ध्यान दिया जा रहा है. अगले हफ्ते वह रेड ब्रांड में आकर सीएम पंक और जे उसो का हाल खराब कर सकते हैं. थ्योरी की अगर इस तरह की बुकिंग की गई तो यह उनके करियर के लिए अच्छा रहेगा.