3 सुपरस्टार्स जो WWE SummerSlam 2025 में हील टर्न लेकर बवाल मचा सकते हैं
कुछ ही दिनों बाद WWE SummerSlam 2025 का आयोजन होने वाला है. कंपनी बड़े सरप्राइज देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कुछ स्टार्स वहां पर हील बनकर चौंका सकते हैं.

WWE: WWE SummerSlam 2025 को लेकर फैंस का उत्साह बढ़ चुका है. WWE ने बड़े मैच बुक किए हैं. सबसे बड़ी बात है कि पहली बार दो दिन का यह प्रीमियम लाइव इवेंट होगा. जॉन सीना, सीएम पंक और रोमन रेंस जैसे दिग्गज एक्शन दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हर साल शो में फेस और हील टर्न देखने को मिलते हैं. इससे दूसरे रेसलर्स का बनाया हुआ काम बिगड़ जाता है. इस बार भी ऐसा जरूर होगा. ट्रिपल एच ने पक्का तगड़ा प्लान बनाया होगा. खैर यहां हम तीन बड़े स्टार्स की बात करेंगे जो SummerSlam 2025 में विलन बन सकते हैं.
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन का पिछले कुछ सालों से हील टर्न का इंतजार फैंस कर रहे हैं. WrestleMania 41 में कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने थे. तब से ऑर्टन के हील बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं. आप सभी जानते हैं कि वह इस कैरेक्टर में पहले जबरदस्त काम कर चुके है. SummerSlam 2025 में जेली रोल के साथ मिलकर ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल का सामना ऑर्टन करने वाले हैं. समर की सबसे बड़ी पार्टी में ऑर्टन का हील टर्न भी देखने को मिल सकता है. इस चीज की बहुत ज्यादा संभावनाएं बन रही हैं. वैसे भी ऑर्टन कब कौन सा बड़ा कदम उठा दें यह किसी पता नहीं रहता है.
कोडी रोड्स
कोडी रोड्स का बर्ताव पिछले कुछ महीनों में थोड़ा अलग रहा है. उन्होंने हील टर्न के संकेत दिए हैं. फैंस भी अब उन्हें इस रोल में देखना चाहते हैं. कुछ हफ्ते पहले कोडी ने सोशल मीडिया पर नए अवतार की बात भी कही थी. तब से दर्शक उनके विलन बनने के कयास लगा रहे हैं. SummerSlam 2025 में जॉन सीना अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों के बीच रीमैच होगा. रोड्स वहां पर कोई गलत कदम उठाकर हील टर्न ले सकते हैं. हो सकता है कि इस बार सीना हीरो बन जाएं.
रिया रिप्ली
विमेंस डिवीजन में बहुत कम समय में रिया रिप्ली ने अपना बड़ा नाम बना लिया है. रिप्ली के हील टर्न की राह भी फैंस लंबे समय से देख रहे हैं. SummerSlam 2025 में रिया, नेओमी और इयो स्काई के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. रिप्ली इस बार विलन बनकर सभी को चौंका सकती हैं. पिछले करीब एक साल से वह फेस के तौर पर ही काम कर रही हैं. वैसे भी दर्शकों को रिया का हील कैरेक्टर ही ज्यादा पसंद आता है.
ये भी पढ़ें:-3 दिग्गज जो WWE SummerSlam 2025 में धमाकेदार वापसी कर तबाही मचा सकते हैं