3 सुपरस्टार्स जो वापस आकर WWE में Brock Lesnar द्वारा मचाई जा रही तबाही को रोककर उन्हें धराशाई कर सकते हैं
WWE में वापसी के बाद से ब्रॉक लैसनर कई स्टार्स की हालत खराब कर चुके हैं, जिसमें सबसे बड़ा नाम जॉन सीना का है. आइए आपको कुछ रेसलर्स के बारे में बताते हैं जो लैसनर को धराशाई कर सकते हैं.

Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर जॉन सीना को एफ-5 दिया. लैसनर ने इस बार खतरनाक अंदाज में एंट्री की है. पिछले कुछ हफ्तों में वह सैमी ज़ेन, आर-ट्रुथ और कोरी ग्रेव्स को एफ-5 लगा चुके हैं. Wrestlepalooza 2025 इवेंट में उन्होंने सीना को कुल सात एफ-5 लगाकर उन्हें तहस-नहस कर दिया. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि उनके इस तूफान को कौन रोक सकता है. इस आर्टिकल में हम उन तीन स्टार्स की बात करेंगे जो लैसनर को धराशाई कर सकते हैं.
गुंथर
गुंथर मेन रोस्टर में हील के रूप में खुद को स्थापित कर चुके हैं. उनकी कद-काठी ब्रॉक लैसनर की तरह ही है. SummerSlam 2025 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारने के बाद से द रिंग जनरल अभी तक रिंग में दिखाई नहीं दिए हैं. कहा जा रहा है कि ट्रिपल एच ने उनके लिए तगड़ा प्लान बनाया है. गुंथर में इतनी क्षमता है कि वह ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर देकर उन्हें धराशाई कर सकते हैं. इन दोनों के बीच मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. द गेम अब इनकी राइवलरी आगे बढ़ाकर फैंस को खुश कर सकते हैं.
रोमन रेंस
Clash in Paris में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने रोमन रेंस के ऊपर जानलेवा हमला किया था. इसके बाद से टीवी से रेंस गायब चल रहे हैं. कहा गया था कि उनकी पसलियां टूट गई हैं और वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. रेंस की वापसी भी जल्द होने वाली है. कंपनी ने अगले महीने 11 अक्टूबर को होने वाले क्राउन ज्वेल इवेंट का पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें रोमन भी हैं. रोमन और ब्रॉक लैसनर का इतिहास तगड़ा रहा है. रेंस पहले भी कई बार लैसनर को मात दे चुके हैं. एक बार फिर वापसी कर रेंस यह कारनामा दोहरा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में करारी हार के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ John Cena का अगला मैच हो सकता है
ओमोस
WWE टीवी से ओमोस लंबे समय से गायब हैं. हाल ही में उन्होंने AAA Triplemania XXXIII में Copa Bardahl मैच में वापसी की थी. ओमोस और ब्रॉक लैसनर के बीच कुछ साल पहले रेसलमेनिया में सिंगल्स मैच हो चुका है. वहां पर लैसनर ने जीत हासिल की थी. हालांकि, ओमोस ने लैसनर की हालत खराब की थी. कद-काठी में ओमोस के सामने लैसनर बिल्कुल भी नहीं टिकते हैं. ओमोस वापसी कर अब ब्रॉक के सामने एक बार फिर खड़े हो सकते हैं. दोनों की राइवलरी शुरू की जा सकती है. ओमोस के पास इतनी ताकत है कि वह लैसनर को आराम से धराशाई कर सकते हैं. ट्रिपल एच जरूर इस बारे में सोच रहे होंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में Triple H द्वारा की गई 3 बड़ी गलतियां जिनसे फैंस का टूट गया दिल!