3 WWE सुपरस्टार्स जो वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं लेकिन Triple H उनके साथ नाइंसाफी कर रहे हैं
WWE में मौजूदा समय में कई यंग स्टार्स को आगे बढ़ाया जा रहा है. इन सभी ने खूब दिल जीता है. कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं लेकिन ट्रिपल एच उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं.
WWE Stars: WWE रोस्टर इस समय टैलेंटेड रेसलर्स से भरा हुआ है. आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है. आए दिन कोई ना कोई घटना घट रही है. क्रिएटिव टीम को भी बहुत मेहनत करनी पड़ रही है क्योंकि सभी अपना दम दिखा रहे हैं. कुछ पुराने दिग्गजों ने वापसी कर ली है तो उस कारण से भी मामला इधर-उधर हो रहा है. ट्रिपल एच को जरूर मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा होगा. हालांकि, वह बुकिंग को लेकर हमेशा विवादों में भी रहते हैं. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं लेकिन द गेम उनके साथ नाइंसाफी कर रहे हैं.
ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर ने साल 2020 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह आज टॉप स्टार बन चुके हैं. मैकइंटायर ने पिछले कुछ सालों में दिखाया है कि वह अकेले दम पर बिजनेस ला सकते हैं. बतौर हील उनका कार्य सभी को बढ़िया लगता है. मौजूदा समय में मैकइंटायर वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं लेकिन ट्रिपल एच को शायद ऐसा नहीं लगता है. फैंस ने भी सोशल मीडिया पर मैकइंटायर को आगे बढ़ाने की मांग की है लेकिन उनकी नहीं सुनी गई.
ये भी पढ़ें:-3 बड़े सरप्राइज जो WWE द्वारा Crown Jewel 2025 में फैंस को दिए जा सकते हैं
सीएम पंक
2023 के अंत में सीएम पंक ने WWE में वापसी की थी. तब से वह भी अच्छा काम कर रहे हैं. पिछले एक साल से पंक को वर्ल्ड चैंपियन बनाए जाने की मांग की जा रही है. कुछ महीने पहले हुए समरस्लैम में पंक ने गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. उस दौरान सभी फैंस खुश हो गए थे. हालांकि, कुछ ही समय बाद सैथ रॉलिंस ने उनके ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर टाइटल अपने नाम कर लिया. ट्रिपल एच ने पंक को एक लंबा टाइटल रन देना चाहिए था. वह इस चीज को डिजर्व करते हैं.
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन का नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है. कई सालों से वह कंपनी में वफादारी से काम कर रहे हैं. ऑर्टन को वर्ल्ड चैंपियन बने हुए लंबा समय हो गया है. 14 बार वर्ल्ड टाइटल जीत पर ही वह अटक गए हैं. उनकी फैन-फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. जहां भी वह जाते हैं उन्हें तगड़ा समर्थन मिलता है. मौजूदा समय में वह वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं. उनके चैंपियन बनने से कंपनी से फायदा भी होगा. ट्रिपल एच शायद उन्हें चैंपियन बनाने के मूड में नहीं हैं. कहीं ना कहीं वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-3 WWE दिग्गज जिनके भारत में होने वाले आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में आने से कंपनी हो सकती है मालामाल