AEW छोड़कर WWE में आए 3 सुपरस्टार्स जो अभी बतौर चैंपियन खूब वाहवाही लूट रहे हैं
WWE की AEW विरोधी कंपनी है. वहां पर WWE से भी कई स्टार्स जाकर अपना जलवा दिखा रहे हैं. अक्सर कंपनी जिन्हें रिलीज करती हैं वह टोनी खान के पास ही जाते हैं. मौजूदा समय में WWE में कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो AEW से आए हैं. बड़ी बात यह है कि इनके पास चैंपियनशिप भी है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
WWE Champions: WWE द्वारा कई सालों से फैंस का मनोरंजन किया जा रहा है. कई दिग्गजों ने अपने काम से यहां पर नाम कमाया. मौजूदा समय में ट्रिपल एच के राज में भी बढ़िया कार्य हो रहा है. कुछ साल पहले AEW ने भी मार्केट में कदम रखा. कंपनी के मालिक टोनी खान ने रेसलर्स को अच्छा पैसा दिया. इस लिहाज से WWE में काम कर रहे कई स्टार्स AEW में काम कर रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो AEW से WWE में आकर जलवा दिखा रहे हैं. यहां हहम आपको AEW छोड़कर WWE में आए तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो मौजूदा समय में बतौर चैंपियन खूब वाहवाही लूट रहे हैं.
कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने 2019 से 2022 की शुरुआत तक AEW में टॉप स्टार के रूप में काम किया है. वहां उनकी किस्मत चमक गई. इसका फायदा उन्हें WWE में मिला. 2022 में हुए रेसलमेनिया के जरिए रोड्स ने WWE में वापसी की. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2023 और 2024 में उन्होंने रॉयल रंबल मैच जीता. पिछले साल रोमन रेंस के 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत उन्होंने किया. रोड्स मौजूदा समय में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं. उन्होंने समरस्लैम 2025 में जॉन सीना को हराकर चैंपियनशिप दोबारा अपने नाम की थी.
ये भी पढ़ें:-1 नवंबर, 2025 को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event का अबतक का ऑफिशियल मैच कार्ड, दिग्गजों का दिखेगा जलवा
ब्लैक मोनरो
ब्लैक मोनरो बहुत ही खूबसूरत हैं और उनकी हर कोई तारीफ करता है. 2023 से 2025 की शुरुआत मोनरो ने AEW में अपनी पहचान बनाई. इस दौरान वह वहां पर AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियन भी बनी. अपने छोटे से करियर में उन्होंने बड़ा नाम बनाया. जून, 2025 में मोनरो ने WWE में कदम रखा. मौजूदा समय में वह NXT में काम करती हैं. मोनरो जब WWE में आईँ थी तब पता लग गया था कि बहुत जल्द वह चैंपियन बन जाएंगी. इस समय उनके पास NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन हैं. मोनरो जल्द ही मेन रोस्टर में भी कदम रख सकती हैं.
रिकी स्टार्क
रिकी स्टार्क ने 2020 से 2025 की शुरुआत तक AEW में काम किया. स्टार्क इन-रिंग एक्शन में बहुत तगड़े स्टार हैं. हालांकि, AEW में उन्हें ज्यादा पुश नहीं मिला. स्टार्क ने रेसलिंग वर्ल्ड में अपना नाम जरूर बना लिया था. 2025 में ही AEW छोड़ने के बाद रिकी ने WWE में कदम रखा. NXT में जब वह आए तो शुरुआत में ही उन्हें जबरदस्त रिएक्शन मिला. मौजूदा समय में वह NXT चैंपियन हैं. उनका टाइटल रन काफी लंबा चलने वाला है.
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जिनका WWE में 2026 में वर्ल्ड चैंपियन बनना लगभग तय है