WWE: WWE Money in the Bank 2025 काफी जबरदस्त होने वाला है. कंपनी ने बड़े मैच बुक कर दिए हैं. मेंस और विमेंस लैडर मैच को लेकर भी जद्दोजहद होगी. शो के लिए कोई ना कोई बड़ा सरप्राइज भी कंपनी ने जरूर प्लान किया होगा. कहा जा रहा है कि रोमन रेंस वापसी कर सकते हैं. प्रीमियम लाइव इवेंट में हर कोई स्टार अपना जलवा दिखाने को तैयार है. इसके लिए हदें भी पार की जा सकती हैं. बहुत कुछ दांव पर भी होगा. यहां हम आपको 3 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें Money in the Bank में हार से बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
सोलो सिकोआ
पिछले साल अपनी नई ब्लडलाइन सोलो सिकोआ ने बनाई थी. इसके बाद उन्हें बड़ा पुश दिया गया था. तगड़े मैचों में वह शामिल रहे. हालांकि, चैंपियन बनने में वह नाकाम रहे. 2025 अभी तक सिकोआ के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. रॉयल रंबल मैच भी वह नहीं आए. रेसलमेनिया 41 का हिस्सा भी वह नहीं बने थे. साल की शुरुआत में ही उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली थी.
Money in the Bank में होने वाले मेंस लैडर मैच में सिकोआ भी अपना दम दिखाएंगे. उन्हें इस बार जीत की सख्त जरूरत है. अगर वह हार गए तो फिर उनका करियर खतरे में पड़ सकता है. ब्रीफकेस हासिल कर सिकोआ अब दबदबा दोबारा रोस्टर में बना सकते हैं. कहीं ना कहीं इससे उनका मनोबल भी ऊपर उठेगा.
जे उसो
रेसलमेनिया 41 में जे उसो ने गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की. इसके बाद से जे की बुकिंग कुछ खास अंदाज में नहीं हुई है. चैंपियन की तरह उनका दबदबा नहीं बन पाया है. Saturday Night’s Main Event में लोगन पॉल के खिलाफ उन्होंने टाइटल रिटेन किया लेकिन वहां पर कोडी रोड्स ने उनकी मदद की.
Money in the Bank 2025 में जे उसो और कोडी रोड्स का मुकाबला जॉन सीना और लोगन पॉल से होगा. जे को टैग टीम मैच में डालना किसी को समझ नहीं आया. अगर वहां पर जे की हार होती है तो फिर उनका कद नीचे आ सकता है. हो सकता है कि उन्हें बहुत जल्द चैंपियनशिप गंवानी पड़े.
एलेक्सा ब्लिस
इस साल विमेंस रॉयल रंबल मैच में एलेक्सा ब्लिस ने वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया. इसके बाद लगा कि कंपनी में उनका जलवा दिखेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनकी बुकिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया है. बड़े मौकों पर वह ज्यादातर फेल ही रही हैं.
Money in the Bank 2025 में होने वाले विमेंस लैडर मैच का हिस्सा एलेक्सा ब्लिस भी हैं. वहां पर उन्हें जीत की सख्त जरूरत है. अगर उन्हें हार मिलती है तो फिर आगे जाकर बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. कंपनी को अब ब्लिस को पुश देने के बारे में सोचना चाहिए. अपनी जीत से फैंस के दिलों में एक बार फिर ब्लिस खास जगह बना सकती हैं.
ये भी पढ़िए- 3 सुपरस्टार्स जो WWE Money in the Bank 2025 में वापसी कर तहलका मचा सकते हैं