---Advertisement---

WWE

3 सुपरस्टार्स जो Triple H की खराब बुकिंग से परेशान होकर खुद ही WWE को अलविदा कह सकते हैं

WWE में इस समय कुछ स्टार्स की बुकिंग बहुत खराब चल रही है. ट्रिपल एच इन्हें लेकर सवालों के घेरे में हैं. यह रेसलर्स जल्द ही कंपनी को छोड़ सकते हैं.

WWE (16)

WWE: विंस मैकमैहन के WWE से इस्तीफे के बाद ट्रिपल एच ने कमान संभाली. द गेम ने कंपनी में आते ही कई चीजों में बदलाव कर दिया, जिसका फायदा भी मिला. स्टार्स को भी फ्रीडम दी गई. कहा जाता है कि बैकस्टेज का माहौल भी अब बढ़िया है. वैसे कभी-कभी द गेम की बुकिंग सवालों के घेरे में जरूर आ जाती है. कुछ रेसलर्स को उनकी क्षमता के अनुसार आगे नहीं बढ़ाया गया. यह एक बड़ी समस्या बनी हुई है. अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो फिर आगे जाकर स्टार्स किसी अन्य कंपनी का रूख भी कर सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो द गेम की खराब बुकिंग से परेशान होकर खुद ही WWE को अलविदा कह सकते हैं.

हाल ही में शिंस्के नाकामुरा ने गंवाया WWE यूएस टाइटल

शिंस्के नाकामुरा की बुकिंग कुछ समय से चर्चा में रही है. पिछले साल उन्होंने WWE में 56 मैच लड़े और 52 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. नवंबर, 2024 में उन्हें यूएस चैंपियन बनाया गया. 97 दिन तक वह चैंपियन रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। WWE द्वारा उनके ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अंतत: SmackDown के हालिया शो में एलए नाइट ने उन्हें हराकर टाइटल अपने नाम किया. नाकामुरा के हारने के बाद सोशल मीडिया पर उनके WWE छोड़ने की खबरें भी सामने आई थीं. ऐसा बहुत जल्द हो भी सकता है। नाकामुरा खुद ही खराब बुकिंग से निराश होकर कंपनी को अलविदा कह सकते हैं.

---Advertisement---

शेमस को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है

शेमस का नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है. वह 47 साल के हो चुके हैं. बहुत जल्द वह रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. पिछले कुछ समय से WWE द्वारा उन्हें भी पुश नहीं दिया गया है. इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिजर्व करने के बावजूद उन्हें जीत नहीं दिलाई गई. शेमस अपने करियर के अंतिम दिनों में कुछ और चीज सोच सकते हैं. वह ऐज और डेनियल ब्रायन जैसे दिग्गजों की राहत पकड़ सकते हैं. हो सकता है कि कुछ समय बाद वह WWE को छोड़कर AEW में कदम रख लें. वहां पर उन्हें ज्यादा पैसा और तगड़ा पुश मिल सकता है. WWE में कुछ वर्षों में शेमस ने बहुत मेहनत की है. हालांकि, उनकी बुकिंग पर खास ध्यान नहीं दिया गया है. ट्रिपल एच से इस तरह की उम्मीद उनके लिए नहीं की जा सकती थी.

---Advertisement---

ओमोस भी WWE से गायब चल रहे हैं

अब कई फैंस भूल गए होंगे कि ओमोस भी WWE का हिस्सा हैं। पिछले साल अप्रैल के बाद से वह कंपनी से गायब चल रहे हैं. 2025 की शुरुआत में ओमोस ने कहा था कि वह WWE में आने वाले हैं. हालांकि, अभी तक उनके दर्शन नहीं हुए हैं. उनकी भी कुछ सालों से खराब बुकिंग हो रही है। हो सकता है कि बहुत जल्द वह भी WWE को अलविदा कह दें. उनकी हालत इतनी खराब है कि 2024 में सिर्फ 22 ही मुकाबले वह लड़ पाए. अब उनका WWE रिंग में वापस आना काफी मुश्किल लग रहा है. ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच ने उन्हें साइड कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- WrestleMania से पहले WWE को मिला नया डबल चैंपियन, 31 साल के करिश्माई रेसलर ने रचा इतिहास

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts