3 खतरनाक सुपरस्टार्स जिनकी WWE में मौजूदा समय में वापसी तबाही मचा सकती है
WWE में कुछ स्टार्स की मौजूदा समय में वापसी से काफी फायदा पहुंच सकता है. ट्रिपल एच को इनके लिए जल्द से जल्द बड़ा प्लान तैयार कर फैंस को सरप्राइज देना चाहिए.
WWE: WWE में मौजूदा समय में बढ़िया काम हो रहा है. Saturday Night’s Main Event और Money in the Bank 2025 की तैयारियां चल रही हैं. बड़े मुकाबले इस बार होने वाले हैं. ट्रिपल एच की तरफ से हर इवेंट में कोई ना कोई सरप्राइज जरूर मिल रहा है. हालांकि, इस टाइम पर कुछ खतरनाक स्टार्स एक्शन से बाहर चल रहे हैं.
कुछ रेसलर्स की वापसी एकदम निकट लग रही है. ऐसा लगता है कि WWE द्वारा इनके लिए प्लान बना लिया गया है. कंपनी की नजरें SummerSlam 2025 पर भी होंगी. इस साल यह इवेंट दो दिन का होने वाला है. इसी को देखते हुए काम चल रहा होगा. यहां हम आपको तीन खतरनाक सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिनकी WWE में मौजूदा समय में वापसी तबाही मचा सकती है.
WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड दे सकते हैं सरप्राइज
पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में हुए ब्लडलाइन वॉरगेम्स मैच में सोलो सिकोआ की टीम का हिस्सा ब्रॉन्सन रीड थे. मैच के दौरान उन्हें इंजरी आ गई थी. तब से वह बाहर चल रहे हैं. ऐसा लगता है कि वह अब फिट हो गए हैं और रिंग में वापसी की तैयारी में लगे हुए हैं.
ब्रॉन्सन रीड ने पिछले साल रिंग में जबरदस्त तबाही मचाई थी. अब वापसी के बाद वह पुरानी कहानी को दोहरा सकते हैं. मौजूदा समय में उनकी एंट्री होती है तो फिर माहौल बदल जाएगा. रीड आकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जे उसो को चुनौती दे सकते हैं.
रोमन रेंस आकर मचा सकते हैं बवाल
रेसलमेनिया 41 में रोमन रेंस को सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के खिलाफ हार मिली थी. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में भी रेंस आए. हालांकि, रॉलिंस और ब्रेकर ने वहां पर उनकी हालत खराब कर दी थी. तब से रेंस टीवी पर नजर नहीं आए हैं. रोमन की वापसी कभी भी रिंग में हो सकती है. वह जरूर बदले के मूड में होंगे.
रोमन रिंग में आकर रॉलिंस, ब्रेकर और पॉल हेमन की हालत खराब कर सकते हैं. आप सभी जानते हैं कि जब भी रोमन रिंग में आते हैं तो सभी की एनर्जी दोगुनी हो जाती है. मनी इन द बैंक 2025 से पहले रेंस की वापसी संभव लग रही है. वह आएंगे तो फिर कोई ना कोई सरप्राइज जरूर लाएंगे.
बेली कर सकती हैं वापसी
रेसलमेनिया 41 में बेली और लायरा वैल्किरिया का मुकाबला लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए तय हुआ था. हालांकि, मुकाबले से पहले बैकस्टेज किसी ने बेली के ऊपर हमला कर दिया और वह मैच से बाहर हो गईं. इसके बाद मुकाबले में लायरा का साथ वापसी करते हुए बैकी ने दिया.
बैकी ने इसके बाद Raw के एपिसोड में लायरा के ऊपर भी हील टर्न लिया. लिंच ने बताया कि बेली के ऊपर हमला उन्होंने ही किया था. अब अगर बेली वापसी करती हैं तो फिर वह लिंच को कड़ा जवाब देंगी. दोनों की दुश्मनी बहुत ही खतरनाक हो सकती है. इनकी वजह से फैंस का फोकस विमेंस डिवीजन की तरफ भी जाएगा.
ये भी पढ़िए- WWE से गायब चल रहे Cody Rhodes का बड़ा कदम, सोशल मीडिया के जरिए फैलाई सनसनी, फैंस की बढ़ी चिंता