3 स्टार्स जो WWE में John Cena की अंतिम फाइट्स का बन सकते हैं हिस्सा, शुरू हुआ काउंटडाउन!
WWE में 2025 के अंत में जॉन सीना अपना अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. सवाल खड़ा हो रहा है कि उनका लास्ट प्रतिद्वंदी कौन होगा. आइए कुछ नामों पर विचार इस बारे में विचार करते हैं.

WWE: जॉन सीना मौजूदा समय में अपने रिटायरमेंट टूर के चलते छाए हुए हैं. Elimination Chamber 2025 में उन्होंने हील टर्न लिया था. WWE WrestleMania 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप जीती. इसके बाद रैंडी ऑर्टन, सीएम पंक और आर-ट्रुथ को भी वह हरा चुके हैं. दिसंबर में वह अपना अंतिम मैच WWE में लड़ने वाले हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि उनके साथ अंत में कौन टकराएगा. यहां पर हम 3 सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके साथ WWE में 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन का अंतिम मैच होना चाहिए.
जेकब फाटू
जेकब फाटू ने पिछले साल जून में WWE में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद से अभी तक जबरदस्त काम उन्होंने किया है. अपनी कला और ताकत से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है. WrestleMania 41 में उन्होंने एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप भी जीती. कंपनी ने यह बता दिया है कि फाटू फ्यूचर स्टार हैं. ऐसे में जॉन सीना का अंतिम मैच उनके साथ कराना बनता है. फाटू अपने करियर का सबसे बड़ा मुकाबला लड़ सकते हैं. फाटू का सीना के साथ मैच होता है तो उन्हें इससे आगे जाकर काफी फायदा मिल सकता है. WWE ने जरूर उन्हें यह मौका देना चाहिए.
लोगन पॉल
लोगन पॉल को WWE में काम किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने अपने एक्शन से सभी का दिल जीत लिया है. WWE ने हमेशा उन्हें लाइमलाइट में रखा. रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गजों का सामना वह कर चुके हैं. 273 दिनों तक वह यूएस चैंपियन भी रहे थे. Money in the Bank 2025 में जॉन सीना और लोगन पॉल टैग टीम में साथ काम कर चुके हैं. सीना और पॉल के बीच सिंगल्स मैच की बातें भी लंबे समय से चल रही हैं. हो सकता है कि सीना के WWE में अंतिम प्रतिद्वंदी पॉल ही हों. इस बात की बहुत हद तक संभावनाएं बन रही हैं. सीना के साथ मैच लड़कर लोगन अपने करियर को शानदार अंदाज में आगे बढ़ा सकते हैं.
सैथ रॉलिंस
पॉल हेमन ने पिछले पांच साल रोमन रेंस के साथ काम किया. उनकी वजह से रेंस आज कंपनी के टॉप स्टार बन चुके हैं. अब उनका शेड्यूल पार्ट टाइमर रहता है. कुछ ऐसा ही अब सैथ रॉलिंस के साथ भी होने जा रहा है. Raw में इस समय हेमन और रॉलिंस की जोड़ी धमाल मचा रही है. इनके साथ ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर भी हैं. हा ही में रॉलिंस ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट भी जीता है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि WWE सीना का अंतिम मैच रॉलिंस के साथ बुक कर सकता है. रॉलिंस यह चीज डिजर्व भी करते हैं. आज तक अपने काम से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है.
ये भी पढ़ें:-जब Roman Reigns को Triple H की पत्नी ने जड़े थे 8 थप्पड़, WWE में मचा था हाहाकार, हैरान कर देगी कहानी