3 सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE में अब John Cena का एक अंतिम मैच होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
WWE में जॉन सीना अपना अंतिम मैच इस साल दिसंबर में लड़ने वाले हैं. आपको हम कुछ स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके साथ उनका मैच शायद नहीं होगा.

John Cena: WWE में मौजूदा समय में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. कुछ स्टार्स के साथ उनके सिंगल्स मुकाबले हो चुके है, जिनमें कोडी रोड्स, सीएम पंक, आर-ट्रुथ और लोगन पॉल शामिल हैं. सीना दिसंबर में अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. कुछ डेट्स अब उनकी रह गई हैं. फैंस के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा है कि उनके आने वाले मैच किन रेसलर्स के साथ होंगे. यहां हम आपको तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके साथ WWE में अब सीना का एक अंतिम मैच होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
द रॉक
कई लोगों का मानना था कि जॉन सीना का एक अंतिम मैच द रॉक के साथ भी होना चाहिए. सीना ने भी इस चीज की इच्छा जाहिर की थी लेकिन अब यह मुमकिन नहीं लग रहा है. रॉक ने कह दिया कि उनका फोकस मौजूदा समय में फिल्मों पर है. वह WWE रिंग में शायद इस साल वापसी नहीं करने वाले हैं. ऐसे में सीना और रॉक का मुकाबला भी फैंस को देखने को नहीं मिलेगा. रॉक और सीना का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. दोनों ने WWE यूनिवर्स को धमाकेदार मैच दिए हैं. Elimination Chamber 2025 में रॉक के इशारे पर ही सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था.
रोमन रेंस
हाल ही में हुए Clash in Paris में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने रोमन रेंस के ऊपर जानलेवा हमला किया. रेंस की पसलियां टूट गई हैं और वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. ऐसा लगता है कि अब रेंस दो महीने बाद ही नज़र आएंगे. रेंस और सीना के बीच दो सिंगल्स मुकाबले हुए हैं. दोनों में रेंस ने जीत दर्ज की है. फैंस सीना और रेंस के बीच भी एक अंतिम मैच देखने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं लेकिन यह काम अब बहुत मुश्किल है. रेंस जल्द वापसी नहीं करने वाले हैं. दोनों की रिंग में मुलाकात होना नामुमकिन है.
एजे स्टाइल्स
जॉन सीना के फेवरेट विरोधियों में एक एजे स्टाइल्स भी रहे हैं. फैंस स्टाइल्स और सीना के बीच एक अंतिम मैच की उम्मीद लगाकर बैठे हैं. हालांकि, इस मैच का होना भी अब बहुत मुश्किल है. Clash in Paris में लोगन पॉल को सीना ने स्टाइल्स क्लैश मूव लगाया था. शो के बाद उनसे इस बारे में पूछा गया था. सीना ने बातों ही बातों में कहा कि इसके जरिए उन्होंने स्टाइल्स को ट्रिब्यूट दिया. सीना ने बताया कि समय की कमी के कारण शायद उनकी टक्कर अब स्टाइल्स के साथ नहीं होगी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों दिग्गजों की टक्कर अब नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:-WWE में कब होगा Brock Lesnar vs John Cena मैच? रिपोर्ट में फैंस के लिए आई खुशखबरी