चोट से तबाह हुआ इन 3 WWE सुपरस्टार्स का करियर, एक बन सकता था वर्ल्ड चैंपियन
WWE में कई बार सुपरस्टार्स फैंस का मनोरंजन करने के चक्कर में चोटिल हो जाते हैं। कुछ तो जल्द वापसी कर लेते हैं, वहीं कुछ का रेसलिंग करियर एक चोट के कारण पूरी तरह बर्बाद हो जाता है।

Injury Ended WWE Stars Career: WWE में सुपरस्टार्स अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए जोखिम उठाते हैं. वो मैच में अपनी बेहतरीन स्किल्स दिखाकर हमेशा प्रभावित करते हैं. स्टार्स ट्रेनिंग लेकर ही रेसलिंग करते हैं और उन्हें सेफ तरीके से लड़ने की कला सिखाई जाती है. इन सभी चीजों के बावजूद कई बार सुपरस्टार्स चोटिल हो जाते हैं. अमूमन रेसलर्स चोटिल होने के कुछ महीनों बाद ठीक होकर वापस आ जाते हैं. हालांकि, कुछ का करियर चोटिल होने के कारण पूरी तरह से बर्बाद भी हुआ है. आइए ऐसे ही 3 बड़े नामों पर नजर डालते हैं.
1. बिग ई
बिग ई ने WWE में काफी सालों तक बतौर रेसलर काम किया. वो न्यू डे के सदस्य के रूप में बेहद लोकप्रिय हुए और कई बार टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया. बिग ई सिंगल्स रेसलर के रूप में भी बेहद सफल रहे. उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. बाद में वो Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने में सफल रहे और इसे कैश-इन करके WWE चैंपियन भी बने. बिग ई का करियर अचानक चोटिल होने के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गया.
11 मार्च 2022 को SmackDown के एक एपिसोड में बिग ई न्यू डे के सदस्य के रूप में टैग टीम मैच का हिस्सा थे. इसमें रिज हॉलैंड और शेमस से उनका सामना हुआ. रिज हॉलैंड ने रिंगसाइड पर बिग ई को बेली टू बेली मूव दिया. पूर्व WWE चैंपियन गलत तरीके से लैंड हो गए और इसी वजह से उनकी गर्दन में गंभीर चोट आई. वो अब तक ठीक नहीं हुए हैं. बिग ई ने खुद कहा है कि वो शायद ही कभी रिंग में वापस आ पाएंगे.
2. टायसन किड
टायसन किड WWE के सबसे प्रभावशाली रेसलर्स में से एक थे. उन्होंने अपने WWE करियर में ज्यादातर समय टैग टीम रेसलर के रूप में काम किया. 2015 में उन्हें सिंगल्स रेसलर के रूप में चमकने का थोड़ा मौका मिला. इसी बीच एक लाइव इवेंट में समोआ जो के खिलाफ उन्होंने मैच लड़ा. समोआ का मसल बस्टर टायसन के लिए घातक साबित हुआ. उनकी गर्दन में बुरी तरह चोट आई.
टायसन का करियर इसी वजह से पूरी तरह खत्म हो गया. उन्होंने रेसलिंग करना छोड़ दिया और WWE में प्रोड्यूसर के रूप में काम करना शुरू कर दिया. टायसन के पास शानदार लुक और रेसलिंग स्टाइल था. वो आसानी से वर्ल्ड चैंपियन चैंपियन बन सकते थे. हालांकि, इस चोट ने उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में आगे आने से रोक दिया.
3. जेसन जॉर्डन
जेसन जॉर्डन WWE के उभरते हुए सुपरस्टार्स में से एक थे. जॉर्डन को WWE ने 2017 में कर्ट एंगल के बेटे के रूप में इंट्रोड्यूस किया था. यहां से एक चीज क्लियर हो गई कि जेसन को बड़ा पुश मिलेगा. जॉर्डन को इसके बाद सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस जैसे रेसलर्स के साथ रिंग साझा करने का मौका मिला. जॉर्डन ने सैथ के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया था.
जेसन जॉर्डन ने 2018 के Royal Rumble इवेंट में अपना आखिरी मैच लड़ा था. इसके बाद उन्हें चोटिल होने के एंगल से दूर कर दिया गया. लगा कि वो दोबारा टीवी पर वापस आ जाएंगे लेकिन पता चला कि उनकी गर्दन में गंभीर चोट थी. बाद में जॉर्डन ने रेसलिंग को अलविदा कह दिया और बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में काम करना शुरू किया. एक चोट ने उनका करियर तबाह कर दिया.
ये भी पढ़ें:- DC यूनिवर्स का नया ‘बैटमैन’ बनना चाहता है ये WWE दिग्गज, फैंस को मिलेगा बड़ा तोहफा!