WWE Stars: WWE WrestleMania 41 में बड़े टाइटल मुकाबले इस साल होने वाले हैं. गंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. जे ने 2025 का रॉयल रंबल मैच जीता था. कोडी रोड्स भी जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दांव पर लगाएंगे. टाइटल चेंज होने की बातें भी चल रही हैं. रोस्टर में अभी ऐसे सुपरस्टार भी हैं जो चैंपियनशिप जीतने के पूरे हकदार हैं. अभी तक इन्हें मौका नहीं दिया गया है. कहीं ना कहीं WWE को इनके बारे में विचार करना चाहिए. यहां हम आपको कंपनी के 3 रेसलर्स के बारे में बताएंगे जो अगर 2025 में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बने तो फैंस का गुस्सा फूट सकता है.
WWE ने सीएम पंक को चैंपियन बनाना चाहिए
2014 में WWE से सीएम पंक चले गए थे. 2023 के अंत में पंक ने वापसी की थी. तब से वह वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना देख रहे हैं. कुछ मौके भी उनके हाथ लगे लेकिन सफल नहीं रहे. रेसलमेनिया मेन इवेंट करने का ड्रीम भी उनका अधूरा है. इस साल WrestleMania 41 में उनका सामना रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस से होगा. पंक किसी भी चैंपियनशिप मैच में शामिल नहीं हैं. WWE को पंक को ऊपर उठाना चाहिए. उन्हें WrestleMania के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जाना चाहिए और इसे जीतना चाहिए. दर्शक भी पंक के फेवर में हैं. कंपनी को उनकी बुकिंग पर ध्यान देना चाहिए. फैंस का पंक से बहुत लगाव है. उनके इमोशन को देखते हुए द बेस्ट इन द वर्ल्ड का चैंपियन बनना तो बनता है.
ड्रू मैकइंटायर को WWE ने आगे बढ़ाना चाहिए
2020 के बाद से WWE में ड्रू मैकइंटायर ने बहुत सफलता अर्जित की है. WWE चैंपियन भी वह बने. पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने विलेन के रूप में बढ़िया काम किया. पिछले साल वह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने लेकिन कुछ ही पल में इसे गंवा बैठे. मैकइंटायर को अब हील कैरेक्टर में ज्यादा कुछ हासिल नहीं हो रहा है. जल्दी ही उन्हें फेस बनना चाहिए. इसके बाद उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जाना चाहिए. ड्रू को उनकी मेहनत का फल नहीं मिला तो फैंस का गुस्सा फूट सकता है. 2025 में वह चैंपियन बनने के पूरे हकदार हैं.
ब्रॉन ब्रेकर ने बेहतरीन काम किया है
ब्रॉन ब्रेकर का NXT में सफल रन रहा. पिछले साल वह मेन रोस्टर में आए और छा गए. जल्द ही उन्हें WWE ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी दिला दी. वह इसे हारे भी लेकिन फिर दोबारा जीत ली. WWE में ब्रेकर का भविष्य बहुत उज्जवल है. वह रिंग में अपने बहुत कुछ करने की क्षमता दिखा चुके हैं. अगर 2025 में उन्हें वर्ल्ड खिताब नहीं दिया गया तो दर्शक नाराज हो सकते हैं. वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल उन्हें हासिल करना चाहिए. वह वर्ल्ड चैंपियन के रूप में WWE को पूरी दुनिया में अच्छा फायदा पहुंचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- WWE Raw, 24 मार्च, 2025: शो में 3 बड़े उलटफेर जो हो सकते हैं, क्या John Cena होंगे चारों खाने चित?