3 बहुत बड़े सरप्राइज जो फैंस को WWE SummerSlam 2025 में देखने को मिल सकते हैं
WWE SummerSlam 2025 में फैंस को बहुत बड़े सरप्राइज ट्रिपल एच द्वारा दिए जा सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में जानकारी देते हैं.

WWE: WWE SummerSlam 2025 को लेकर इस बार फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि यह दो दिन का होने वाला है. 2 और 3 अगस्त को फैंस को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा. WWE ने प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए 12 मुकाबले बुक किए हैं. ट्रिपल एच के एरा में अभी तक काफी अच्छा काम हुआ है. उन्होंने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया है. इस बार जॉन सीना, कोडी रोड्स और रोमन रेंस जैसे बड़े सितारों के एक्शन पर नजरें रहेंगी. खैर यहां हम तीन बड़े सरप्राइज के बारे में बात करेंगे जो SummerSlam 2025 में फैंस को देखने को मिल सकते हैं.
द रॉक की एंट्री
Elimination Chamber 2025 में द रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. सभी को लगा था कि इसके बाद WWE टीवी पर लगातार रॉक बने रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रेसलमेनिया 41 में भी वह नहीं आए. फैंस उनसे काफी नाराज चल रहे हैं. SummerSlam 2025 में जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं. रॉक इस मुकाबले में आकर कोडी का काम खराब कर सकते हैं. हो सकता है कि वह और भी कोई बड़ी चाल चल दें. ऐसा हुआ तो फिर यह फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज होगा.
सैथ रॉलिंस का मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन
12 जुलाई को हुए Saturday Night’s Main Event में सैथ रॉलिंस का एलए नाइट के खिलाफ मैच हुआ था. वहां पर रॉलिंस को इंजरी आ गई. अब वह कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं. उनके पास मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इंजरी के बावजूद WWE आगे उनका प्रयोग करता रहेगा. SummerSlam 2025 में रॉलिंस अचानक आकर अपना ब्रीफकेस कैश-इन कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर सभी हैरान हो जाएंगे. कंपनी का यह बहुत बड़ा तोहफा सभी के लिए होगा.
कोडी रोड्स का हील टर्न
SummerSlam 2025 में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच होगा. रेसलमेनिया 41 में कोडी को हराकर सीना ने टाइटल अपने नाम किया था. पिछले कुछ समय से कोडी के हील टर्न की बातें भी चल रही हैं. उन्होंने खुद इस चीज के होने के संकेत दिए हैं. समर की सबसे बड़ी पार्टी में कोडी का हील टर्न देखने को मिल सकता है. वह सीना को हराकर टाइटल भी अपने नाम कर सकते हैं. इस चीज के होने की बहुत ज्यादा संभावनाएं नज़र आ रही हैं.
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो WWE के अगले John Cena बन सकते हैं