---Advertisement---

WWE

WWE SmackDown के आने वाले एपिसोड में 3 सरप्राइज जिन्हें देखकर फैंस के होश उड़ सकते हैं

WWE SmackDown में इस हफ्ते दर्शकों का सिर चकरा सकता है क्योंकि कंपनी द्वारा बड़े तोहफे दिए जा सकते हैं. रैंडी ऑर्टन की हार एक प्रसिद्ध स्टार की वजह से पक्की लग रही है.

WWE (19)

SmackDown: WWE SmackDown के आने वाले एपिसोड पर सभी का ध्यान होगा. यूरोप दौरे पर इस समय कंपनी चल रही है. यह शो बार्सिलोना, स्पेन से लाइव आने वाला है. रोड टू WrestleMania 41 को देखते हुए कुछ बड़ा तोहफे मिल सकते हैं. वैसे भी बड़ी घोषणाएं WWE द्वारा की जा चुकी है. टाइम में भी बदलाव हो गया है. भारत में SmackDown शनिवार को सुबह 6.30 बजे नहीं बल्कि 12.30 am से शुरू होगी. कुछ फैंस को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यहां हम आपको उन तीन सरप्राइज के बारे में बताएंगे जिन्हें SmackDown में देखकर फैंस के होश उड़ सकते हैं.

WWE को मिल सकते हैं नए चैंपियंस

SmackDown में डीआईवाई अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप को स्ट्रीट प्राफिट्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं. पिछले दो हफ्तों में कंपनी को तीन नए चैंपियन मिल गए हैं. इस कारण से SmackDown में इस हफ्ते भी नए चैंपियंस मिल सकते हैं. स्ट्रीट प्राफिट्स नए चैंपियन बनकर सभी को हैरानी में डाल सकते हैं. वैसे यह टीम पिछले कुछ महीनों से लगातार अच्छा काम कर रही है. WWE द्वारा इस बार इन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है. ऐसा होने पर डीआईवाई को निराशा हो सकती है.

---Advertisement---

रैंडी ऑर्टन की हो सकती है हार

पिछले साल केविन ओवेंस के अटैक के कारण रैंडी ऑर्टन एक्शन से बाहर हो गए थे. हाल ही में हुए Elimination Chamber में उन्होंने वापस आकर ओवेंस की पिटाई की. ओवेंस ने सेमी जेन के खिलाफ मैच जीता था. SmackDown में इस हफ्ते ऑर्टन लंबे समय बाद मैच लड़ेंगे. उनका यंग स्टार कार्मेलो हेज के साथ मैच है. मुकाबले में रैंडी की जीत निश्चित लग रही है. हालांकि, उन्हें हार भी मिल सकती है, जिससे सभी हैरान हो सकते हैं. मैच में अगर ओवेंस आ गए तो फिर ऑर्टन के लिए दिक्कत हो जाएगी. उन्हें केविन से जूझने के कारण मैच गंवाना पड़ सकता है.

---Advertisement---

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को मिल सकती है चुनौती

SmackDown में मिज टीवी भी होने वाला है. इसमें गेस्ट बनकर कोडी रोड्स आएंगे, जिनके ऊपर Elimination Chamber में जॉन सीना ने आग उगली थी। सीना ने उनके ऊपर हील टर्न लेकर सभी हतप्रभ कर दिया था. सैगमेंट में सोलो सिकोआ अपने पार्टनर्स के साथ आकर इंटयफेयर कर सकते हैं. हो सकता है कि वह शो में ही कोडी के खिलाफ टाइटल मैच मांग लें. इसके अलावा जेकब फाटू भी मुकाबला ले सकते हैं. ऐसा होने पर मेन इवेंट तगड़ा हो जाएगा और आगे जाकर चीजें बदल सकती हैं. यह भी एक सरप्राइज इस हफ्ते मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:- 3 रेसलर्स जो बहुत जल्द WWE में अपने पार्टनर को धोखा देकर खलबली मचा सकते हैं

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts