SmackDown: WWE SmackDown के आने वाले एपिसोड पर सभी का ध्यान होगा. यूरोप दौरे पर इस समय कंपनी चल रही है. यह शो बार्सिलोना, स्पेन से लाइव आने वाला है. रोड टू WrestleMania 41 को देखते हुए कुछ बड़ा तोहफे मिल सकते हैं. वैसे भी बड़ी घोषणाएं WWE द्वारा की जा चुकी है. टाइम में भी बदलाव हो गया है. भारत में SmackDown शनिवार को सुबह 6.30 बजे नहीं बल्कि 12.30 am से शुरू होगी. कुछ फैंस को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यहां हम आपको उन तीन सरप्राइज के बारे में बताएंगे जिन्हें SmackDown में देखकर फैंस के होश उड़ सकते हैं.
WWE को मिल सकते हैं नए चैंपियंस
SmackDown में डीआईवाई अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप को स्ट्रीट प्राफिट्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं. पिछले दो हफ्तों में कंपनी को तीन नए चैंपियन मिल गए हैं. इस कारण से SmackDown में इस हफ्ते भी नए चैंपियंस मिल सकते हैं. स्ट्रीट प्राफिट्स नए चैंपियन बनकर सभी को हैरानी में डाल सकते हैं. वैसे यह टीम पिछले कुछ महीनों से लगातार अच्छा काम कर रही है. WWE द्वारा इस बार इन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है. ऐसा होने पर डीआईवाई को निराशा हो सकती है.
#DIY will put their WWE Tag Team Titles on the line against the Street Profits tomorrow night on #SmackDown! Who ya got?!
— WWE (@WWE) March 13, 2025
🇪🇸 BARCELONA, SPAIN
🎟️https://t.co/b4mEOwf8Ja pic.twitter.com/mMlUVZd7cv
रैंडी ऑर्टन की हो सकती है हार
पिछले साल केविन ओवेंस के अटैक के कारण रैंडी ऑर्टन एक्शन से बाहर हो गए थे. हाल ही में हुए Elimination Chamber में उन्होंने वापस आकर ओवेंस की पिटाई की. ओवेंस ने सेमी जेन के खिलाफ मैच जीता था. SmackDown में इस हफ्ते ऑर्टन लंबे समय बाद मैच लड़ेंगे. उनका यंग स्टार कार्मेलो हेज के साथ मैच है. मुकाबले में रैंडी की जीत निश्चित लग रही है. हालांकि, उन्हें हार भी मिल सकती है, जिससे सभी हैरान हो सकते हैं. मैच में अगर ओवेंस आ गए तो फिर ऑर्टन के लिए दिक्कत हो जाएगी. उन्हें केविन से जूझने के कारण मैच गंवाना पड़ सकता है.
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को मिल सकती है चुनौती
SmackDown में मिज टीवी भी होने वाला है. इसमें गेस्ट बनकर कोडी रोड्स आएंगे, जिनके ऊपर Elimination Chamber में जॉन सीना ने आग उगली थी। सीना ने उनके ऊपर हील टर्न लेकर सभी हतप्रभ कर दिया था. सैगमेंट में सोलो सिकोआ अपने पार्टनर्स के साथ आकर इंटयफेयर कर सकते हैं. हो सकता है कि वह शो में ही कोडी के खिलाफ टाइटल मैच मांग लें. इसके अलावा जेकब फाटू भी मुकाबला ले सकते हैं. ऐसा होने पर मेन इवेंट तगड़ा हो जाएगा और आगे जाकर चीजें बदल सकती हैं. यह भी एक सरप्राइज इस हफ्ते मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:- 3 रेसलर्स जो बहुत जल्द WWE में अपने पार्टनर को धोखा देकर खलबली मचा सकते हैं