---Advertisement---

 
WWE

जो सोचा नहीं था, वही कर दिखाया… ये 3 चीजें करके WWE ने साल 2025 में फैंस को चौंकाया

साल 2025 अभी तक WWE के लिए बेहतरीन साबित हुआ है. फैंस को कई सरप्राइज मिले हैं. आइए आपको तीन चौंकाने वाली चीजों के बारे में बताते हैं जो अब तक हुई हैं.

WWE

WWE: 2025 खत्म होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. यह साल अभी तक WWE के लिए गजब का रहा है. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर के कारण फैंस उत्साहित रहे हैं. ट्रिपल एच ने लगातार सरप्राइज देने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है. कुछ पुराने स्टार्स की कंपनी में वापसी भी हो चुकी है. इस आर्टिकल में हम WWE में 2025 में अब तक हुई 3 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करेंगे जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी.

जॉन सीना का हील टर्न

जॉन सीना ने कहा था कि जनवरी, 2025 से उनके रिटायरमेंट टूर की शुरुआत होगी. उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच में अपना जलवा दिखाया. इसके बाद उन्होंने Elimination Chamber 2025 में भी मैच लड़ा. सीना ने Elimination Chamber में एक ऐसा काम किया जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. उन्होंने द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर हमला कर हील टर्न ले लिया. सीना ने करीब दो दशक से ज्यादा समय तक बेबीफेस रूप में काम किया था. अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान वह इतना बड़ा कारनामा करेंगे ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था. पूरी दुनिया उनके इस कदम पर हैरान रह गई थी.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-John Cena की तरह इन WWE दिग्गजों की भी खुलेगी किस्मत! 3 स्टार्स जिन्हें मिलना चाहिए रिटायरमेंट टूर

ब्रॉक लैसनर की वापसी

SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ हार के बाद ब्रॉक लैसनर WWE टीवी से चले गए थे. पिछले साल की शुरुआत में उनकी वापसी होने वाली थी लेकिन उनका जेनेल ग्रांट केस में नाम आ गया. इसके बाद कंपनी ने उनसे दूरी बना ली. इस साल भी लगातार वह केस में उलझते रहे. कहा गया था कि जब तक उन्हें हरी झंडी नहीं मिल जाती है वह WWE में नहीं आएंगे. 2025 में तो किसी ने नहीं सोचा था कि वह WWE में एंट्री करेंगे. SummerSlam 2025 के अंत में लैसनर ने अचानक रिंग में वापस आकर सभी को हैरान कर दिया.

---Advertisement---

पॉल हेमन का रोमन रेंस और सीएम पंक को धोखा देना

अगस्त, 2020 से रोमन रेंस और पॉल हेमन ने साथ काम करना शुरू किया था. हेमन की वजह से रेंस को काफी सफलता मिली. पॉल ने हमेशा उनका वाइजमैन बनकर वफादारी निभाई. 1316 दिन तक रेंस चैंपियन रहे. रेंस और हेमन की वजह से ब्लडलाइन को भी सफलता मिली. आप सभी जानते हैं कि हेमन की सीएम पंक के साथ भी अच्छी दोस्ती है. WrestleMania 41 में पंक, रोमन और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था. मुकाबले में हेमन ने रेंस और पंक को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिला लिया. इस चीज की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी. पूरी दुनिया हेमन को देखकर हैरानी रह गई थी.

ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले WWE Crown Jewel 2025 में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.