3 धमाकेदार एंट्रेंस थीम सॉन्ग जिन्हें फैंस WWE टीवी में शायद अब कभी नहीं सुन पाएंगे
WWE फैंस को स्टार्स का थीम सॉन्ग बहुत पसंद होता है. सोशल मीडिया पर बार-बार इसे लेकर चर्चा भी होती है. हालांकि, कुछ गाने अब शायद ही भी दोबारा सुनने को मिल पाएंगे.
WWE: WWE में एंट्रेंस थीम सॉन्ग का बहुत बड़ा महत्व होता है. किसी भी रेसलर के बड़े बनने में इसका सबसे ज्यादा योगदान होता है. कुछ गानों को फैंस द्वारा खास प्रतिक्रिया नहीं मिलती है. हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं जो छा जाते हैं. एंट्रेंस सॉन्ग जितना शानदार होगा उतना ही पॉप स्टार को मिलेगा. कई जबरदस्त गाने हैं जिन्हें दर्शक बार-बार सुनना पसंद करते हैं. यहां हम आपको तीन धमाकेदार एंट्रेंस थीम सॉन्ग के बारे में बताएंगे जिन्हें फैंस WWE टीवी में शायद अब कभी नहीं सुन पाएंगे.
ब्रॉक लैसनर
SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था. वहां पर लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से WWE से लैसनर गायब चल रहे हैं. पिछले साल लैसनर का जेनेल ग्रांट केस में नाम सामने आ गया था. तब से उनकी वापसी अब मुश्किल लग रही है. लैसनर के एंट्रेंस थीम सॉन्ग का नाम Next Big Thing है. इसके शुरुआती गिटार रिफ्स से ही पता चल जाता है कि कौन आ रहा है. यह गाना इतना फेमस हो गया कि WWE ने कभी इसमें बदलाव नहीं किया. लैसनर का WWE करियर अधर में लटका हुआ है. उनका कंपनी में वापस आना मुश्किल लग रहा है. इस लिहाज से देखा जाए तो अब उनके थीम सॉन्ग को शायद ही फैंस टीवी पर सुन पाएंगे.
विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. WWE को टॉप लेवल की कंपनी बनाने में विंस का सबसे बड़ा योगदान रहा. विंस की रिंग में एंट्री भी जबरदस्त अंदाज में होती थी. उनका थीम सॉन्ग No Chance In Hell है. यह फैंस को बहुत पसंद है. जब वह रिंग में आते थे तो दर्शक उनके सॉन्ग को जोर-जोर से गाते थे. विंस अब WWE से चले गए हैं. ट्रिपल ने कंपनी की जिम्मेदारी ले ली है. विंस कुछ आरोपों से भी जूझ रहे हैं. ऐसे में उनके टीवी पर आने की संभावनाएं बहुत कम है. इस कारण से उनके थीम सॉन्ग को फैंस अब नहीं सुन पाएंगे.
द शील्ड
WWE इतिहास के सबसे प्रभावशाली गुटों में से एक द शील्ड था, जिसमें रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने काम किया. इन तीनों स्टार्स की राहें अब काफी अलग हो गई हैं. एंब्रोज लंबे समय से जॉन मोक्सली नाम से AEW में काम कर रहे हैं. उनका WWE में आना अब मुश्किल है. वहीं रोमन और रॉलिंस WWE टीवी में एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं. शील्ड के थीम सॉन्ग Special Op को फैंस काफी पसंद करते थे. रेंस, सैथ और मोक्सली का अब साथ आना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उनके सॉन्ग को WWE टीवी पर अब फैंस कभी नहीं सुन पाएंगे.
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो WWE SummerSlam 2025 में हील टर्न लेकर बवाल मचा सकते हैं