WWE Raw के आगामी एपिसोड में 3 चीजें जो John Cena-Cody Rhodes के आमने-सामने आने पर हो सकती हैं
WWE Raw में जॉन सीना और कोडी रोड्स का आमना-सामना होने वाला है. वहां पर बवाल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. रोड्स अपना बदला ले सकते हैं.
Raw: 17 मार्च को होने वाला WWE Raw का शो बहुत खास होगा. Elimination Chamber 2025 के बाद पहली बार जॉन सीना आने वाले हैं. कोडी रोड्स भी मौजूद रहेंगे. इसका मतलब आप समझ सकते हैं कि बहुत कुछ होगा. पिछले कुछ हफ्तों से रोड्स लगातार चेतावनी सीना को दे रहे हैं. Elimination Chamber में रोड्स के ऊपर सीना ने चौंकाने वाला हमला कर हील टर्न लिया था. रॉक भी वहां पर थे. दोनों की जोड़ी ने रेसलिंग वर्ल्ड में एकदम से धूम मचा दी थी. यहां पर हम आपको उन तीन चीजों के बारे में बताएंगे जो जॉन सीना और कोडी रोड्स के आमने-सामने आने पर हो सकती हैं.
कोडी रोड्स ले सकते हैं बदला
Elimination Chamber में जॉन सीना ने कोडी रोड्स की पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. रिंग में लाचार वह दिखे. द रॉक के कहने पर सीना ने बड़ा कदम उठाया था. रोड्स बदला लेने की तैयारी कर रहे हैं. वह कह चुके हैं कि सीना की हालत खराब करेंगे. कोडी ने कहा है कि WrestleMania 41 में वह सीना को जीतने नहीं देंगे. Raw के शो में जॉन के ऊपर रोड्स हमला करते हुए नज़र आ सकते हैं. हो सकता है कि वह दिग्गज को बैकस्टेज ही धराशाई कर दें. वैसे रोड्स ने कभी ऐसा नहीं सोचा होगा कि उनके साथ सीना ऐसा करेंगे. रोड्स को अब बदले के साथ-साथ टाइटल भी बचाना है.
"I don't want to talk to anyone unless his name is John Cena." – Cody Rhodes
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) March 14, 2025
THAT CODY/CENA PROMO BATTLE IS GONNA FEED GENERATIONS 🔥#SmackDown
pic.twitter.com/Uy5P8BiIEZ
जॉन सीना फिर कर सकते हैं हमला
Elimination Chamber में जॉन सीना का विकराल रूप सभी ने देखा. 21 साल में पहली बार सीना हील बने. सही जगह और मौके पर उन्होंने यह काम किया. उनकी वजह से WrestleMania 41 में होने वाला अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच भी बढ़िया बन गया है. सीना अब विलेन बन गए हैं तो फिर कुछ गंदी चाल भी चलेंगे. Raw में वह किसी खतरनाक रणनीति के तहत एक बार फिर सीना का हाल बुरा कर सकते हैं. सीना से फैंस अब इस तरह की ही उम्मीद रखेंगे. ऐसा भी हो सकता है कि वह इस बार कोडी के खिलाफ गलत हथियारों का प्रयोग करें.
जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच प्रोमो बैटल दिख सकता है
Raw में जॉन सीना और कोडी रोड्स के सैगमेंट का साधारण अंत हो सकता है. सीना Elimination Chamber में किए गए अपने करतब के बारे में बता सकते हैं. वह बोल सकते हैं कि आगे भी रोड्स के साथ ऐसा ही करेंगे. सीना WrestleMania 41 में होने वाल टाइटल मैच को लेकर भी बयान दे सकते हैं. हो सकता है कि वह इस बार रोड्स के खिलाफ कोई सख्त कदम ना उठाएं. उधर कोडी रोड्स भी प्रोमो के जरिए अपनी बातें रख सकते हैं. वह सीना की जोरदार बेइज्जती कर सकते हैं. आप जानते हैं कि दोनों जुबान के मामले में एक-दूसरे को टक्कर देना का माद्दा रखते हैं. ऐसा Raw में हो सकता है.
Cody Rhodes and John Cena will be on NXT next week 🔥 pic.twitter.com/S6ewpY4mEz
— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) October 4, 2023
ये भी पढ़ें:- WWE ने ऐतिहासिक इवेंट का किया ऐलान, 16 साल बाद John Cena की होगी वापसी, WrestleMania के बाद मचेगा बवाल