Jacob Fatu: जैकब फाटू WWE के उभरते हुए सितारे हैं. पिछले साल जून में पहली बार वह WWE रिंग में आए. आते ही अपने काम से उन्होंने प्रभावित कर दिया. खतरनाक लुक और एक अलग किरदार की वजह से वह छा गए. फाटू ने ब्लडलाइन ज्वाइन की और फिर पीछे नहीं देखा. लगातार हर हफ्ते वह अच्छा काम करते गए. आलम यह है कि आज कोई भी उनसे टकराने से पहले दस बार सोचता है.
रोमन रेंस टॉप स्टार हैं और वह भी उन्हें टक्कर नहीं दे पाए हैं. रिंग में फाटू द्वारा की गई अजीबोगरीब हरकतों की वजह से वह काफी फेमस हो गए हैं. उनके लिए फैंस का प्यार बढ़ता जा रहा है. यहां पर हम आपको जैकब द्वारा रिंग में की जाने वाली तीन चीजों के बारे में बताएंगे जिनसे रोमन सहित अन्य रेसलर्स भी हक्के-बक्के हो जाते हैं.
जैकब फाटू का भयंकर एक्शन
जैकब फाटू एक ऐसे रेसलर हैं जो एक साथ दो-तीन रेसलर्स को चित करने की ताकत रखते हैं. सोचिए कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की उन्होंने हालत खराब कर दी थी. उनका रिंग में एक्शन तगड़ा रहता है और इसे खास बनाता है उनकी ताकत. फाटू की बाजुओं में बहुत दम है. रिंग में हर तरह के मूव लगाने की क्षमता वह रखते हैं. आप उनकी आसानी से धराशाई नहीं कर सकते हैं. फाटू ज्यादा ताकतवर मूव लगाते हैं जिससे उनके दुश्मन पस्त पड़ जाते हैं. उनके हिप अटैक और मूलसॉल्ट से निपटना किसी के लिए भी मुश्किल है. ब्रॉन स्ट्रोमैन को मॉन्स्टर का नाम दिया गया है. फाटू ने उन्हें खून से लथपथ कर दिया था.
WWE रिंग में जैकब फाटू की एनर्जी
आपने देखा होगा जब भी कोई रेसलर जैकब फाटू को अपना मूव लगाता है तो वह तुरंत उठ जाते हैं. रोमन रेंस के स्पीयर से भी उन्हें कुछ नहीं हुआ. इसके बाद वह अपने दोनों हाथों को पांव पर मारते हैं और सामने वाले को गिरा देते हैं. इससे पता चलता है कि उनके पास कितनी ऊर्जा है. रस्सी के ऊपर से भी फाटू जिस अंदाज में हवाई मूव लगाते हैं वह काबिलेतारीफ है. टेबल पर एक बार किसी को पटका जाता है तो वह फिर उठ नहीं पाता है लेकिन फाटू के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. उनकी एनर्जी देखकर ही रेसलर्स के हाथ पांव फूल जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Roman Reigns के भाई का विलेन John Cena के ऊपर उमड़ा प्यार, WWE के बड़े मैच को याद कर शान में गढ़े कसीदे
जैकब फाटू का डरावना लुक
जैकब फाटू के लुक से भी सभी लोगों को डर लगता होगा. लंबे और घुंघराले बालों में वह बहुत ही अलग दिखते हैं. उन्होंने सोने की चमक वाले दांत भी लगाए हैं. जब वह अपने दोनों हाथों से कंधे पर मारते हैं तो उनका अंदाज बदल जाता है. अब तो वह माइक के जरिए भी अन्य स्टार्स को डराने लग गए हैं. फाटू की एकदम फिट बॉडी है. ऐसा लगता है कि वह अपने कैरेक्टर को सबसे अलग बनाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. जैकब को इस लुक में ही अब फैंस पसंद करने लगे हैं. WWE द्वारा आगे भी इसे जारी रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: WWE के डरावने रेसलर Jacob Fatu का नया अवतार, ट्रेंडी हेयर स्टाइल से ढाया कहर, देखकर चौंक जाएंगे आप