3 चीजें जो Jacob Fatu से धोखा खाने के बाद WWE SmackDown में इस हफ्ते Solo Sikoa कर सकते हैं
WWE Money in the Bank 2025 में जेकब फाटू ने बहुत बड़ा धोखा सोलो सिकोआ को दिया था. अब इनकी जबरदस्त दुश्मनी शुरू होने वाली है.

WWE: WWE Money in the Bank 2025 बहुत जबरदस्त रहा. मेंस लैडर मैच में जोरदार एक्शन देखने को मिला. इस मुकाबले को सोलो सिकोआ जीतने वाले थे लेकिन सही मौके पर जेकब फाटू ने उन्हें धोखा दे दिया. फाटू ने सिकोआ के ऊपर इतना खतरनाक हमला किया कि वह दोबारा उठ नहीं पाए. रॉलिंस को अंत में जीत मिली. फाटू को देखकर जरूर सिकोआ गुस्से में होंगे. अब वह यूएस चैंपियन को सबक सिखाने के मूड में होंगे. यहां हम आपको तीन बड़ी चीजों के बारे में बताएंगे जो फाटू से धोखा खाने के बाद SmackDown में इस हफ्ते सिकोआ कर सकते हैं.
यूएस चैंपियनशिप के लिए दे सकते हैं चुनौती
रेसलमेनिया 41 में एलए नाइट को हराकर जेकब फाटू ने यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी. फाटू ने पिछले साल जून में डेब्यू किया था और उसके बाद से वह जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. इस साल फरवरी से फाटू और सोलो सिकोआ के बीच अनबन शुरू हुई थी. यह पक्का हो गया था कि दोनों बहुत जल्द अलग हो जाएंगे.
SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में सिकोआ एक शानदार प्रोमो देकर फाटू को यूएस चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं. सिकोआ के साथ अभी भी जेसी माटेओ मौजूद हैं. फाटू के ऊपर दोनों भारी पड़ सकते हैं. WWE द्वारा दोनों के बीच आगामी Night of Champions में टाइटल मैच बुक किया जा सकता है.
जेकब फाटू के ऊपर हो सकता है हमला
सोलो सिकोआ मिस्टर मनी इन द बैंक बनने की कगार पर थे लेकिन जेकब फाटू ने उनका सपना तोड़ दिया. फाटू ने सिकोआ को पहले सुपरकिक लगाई. इसके बाद उन्होंने टॉप रोप से उन्हें मूनसॉल्ट दिया. अंत में रिंगसाइड में पड़े लैडर में उन्हें धकेल दिया. यह बात जरूर सिकोआ को चुभ रही होगी.
SmackDown में इस हफ्ते जेकब फाटू के ऊपर सोलो सिकोआ खतरनाक अटैक कर बदला ले सकते हैं. इस बात की संभावनाएं बहुत ज्यादा लग रही हैं. जेसी माटेओ के कारण सिकोआ का पक्ष ज्यादा मजबूत है. फाटू को माटेओ से सतर्क रहना पड़ेगा.
सोलो सिकोआ दिखा सकते हैं अपनी ताकत
जेकब फाटू का कहना है कि उनकी सफलता के पीछे सोलो सिकोआ का कोई हाथ नहीं है. सिकोआ ने बताया कि उनकी वजह से ही फाटू रेसलमेनिया 41 में यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे. सोलो का दबदबा पिछले कुछ महीनों में कम हो गया है. अब वह फाटू को अपनी असली ताकत दिखा सकते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है हिकुलियो का SmackDown में डेब्यू हो सकता है. फैंस इसका इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं. हिकुलियो आकर सिकोआ को ज्वाइन कर सकते हैं. इतना ही नहीं सिकोआ के कहने पर वह फाटू का बुरा हाल कर सकते हैं. इससे कहीं ना कहीं सोलो एक बार फिर खुद को ताकतवर दिखा सकते हैं.
Hikuleo is slated to be at tomorrow's #Smackdown taping in Lexington, Kentucky.
— WrestlePurists (@WrestlePurists) June 12, 2025
Hikuleo was signed to WWE a year ago and assigned to the NXT roster, but never officially made his debut for the brand.
– PWInsider pic.twitter.com/wIPXEl3nv8
ये भी पढ़िए- WWE में टाइटल हारने के बाद अधर में लटका Roman Reigns के भाई का करियर? रिपोर्ट में खुलासा