---Advertisement---

 
WWE

WWE के 3 मौजूदा बदकिस्मत रेसलर जिन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने में 10 साल से ज्यादा का समय लग गया

WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनना कोई आसान काम नहीं है. हर हफ्ते इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कुछ स्टार्स तो ऐसे हैं जिन्हें एक दशक से ज्यादा समय यह उपलब्धि हासिल करने में लग गया.

WWE
WWE

WWE: WWE रेसलर्स को टॉप पर पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. कुछ को सफलता मिलती है तो कुछ गायब हो जाते हैं. रोमन रेंस, जॉन सीना और द अंडरटेकर जैसे लैजेड्स को हमेशा प्राथमिकता दी गई और इन्हें जल्दी चैंपियन भी बना दिया गया. ऐसे स्टार्स भी हैं जिन्हें वर्ल्ड खिताब अपने नाम करने में कई सालों तक संघर्ष करना पड़ा. एक तरह से इसे उनकी बदकिस्मती ही कहा जाएगा. कुछ स्टार्स कंपनी से चले गए और उन्हें दोबारा वापसी करने पर सफलता मिली. लिस्ट देखी जाए तो आपको इस तरह की बहुत कहानियां मिल जाएंगी. यहां हम आपको तीन रेसलर के बारे में बताएंगे जिन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने में 10 साल से ज्यादा का समय लग गया.

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स

कोडी रोड्स ने पहले 2006 से 2016 तक WWE में काम किया. इसके बाद वह चले गए और AEW में अपना नाम बनाया। WWE में इस दौरान मिड कार्ड में ही काम किया और सिर्फ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप तक ही सीमित रहे. 2022 में कोडी ने दोबारा WWE में कदम रखा। इस बार वह अपनी किस्मत बड़ा नाम बनाने के लिए लिखकर आए थे. 2024 में हुए रेसलमेनिया में कोडी ने रोमन रेंस को करारी शिकस्त देकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती. कंपनी में यह उनका पहला वर्ल्ड खिताब है. आप देख सकते है कि उन्हें 18 साल का समय वर्ल्ड चैंपियन बनने में लग गया. रोड्स को अब पूरी दुनिया जानती है. हर जगह उन्हें दर्शक अपना भरपूर प्यार देते हैं.

---Advertisement---

ड्रू मैकइंटायर को लग गया बहुत समय

2007 से 2014 तक WWE में पहले ड्रू मैकइंटायर ने काम किया था. विंस मैकमैहन ने उन्हें एक अलग किरदार के साथ आगे बढ़ाया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. 2014 में उन्हें बाहर कर दिया था. 2016 में दोबारा WWE के साथ उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. इस बार वह सोचकर आए थे कि कुछ बड़ा करना है. 2018 के बाद उनके काम को मेन रोस्टर में काफी प्रशंसा मिली. 2020 में हुए रेसलमेनिया 36 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को मात देकर WWE चैंपियनशिप जीती. पिछले साल रेसलमेनिया में भी मैकइंटायर ने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीता था. ड्रू को WWE में अपना पहला वर्ल्ड खिताब जीतने में 13 साल का समय लग गया. वैसे अब उनका नाम टॉप रेसलर्स की लिस्ट में लिया जाता है.

कोफी किंग्सटन ने ज्यादातर टैग टीम में ही काम किया

कोफी किंग्सटन 2006 में WWE में आए थे और तब से अभी तक ईमानदारी के साथ बने हुए हैं. 2008 से 2013 तक उनका सफर अच्छा रहा. उन्होंने तीन बार यूएस टाइटल, चार बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, एक बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती. 2014 में वह न्यू डे में शामिल हुए और फिर टैग टीम में ही काम किया. 2019 में हुए रेसलमेनिया 35 में कोफी ने डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती. यह उनके करियर का पहला वर्ल्ड खिताब था. उन्हें यह सफलता पाने में 13 साल लग गए. किंग्सटन का WWE करियर जारी है. यह भी हो सकता है कि भविष्य में उन्हें आगे बढ़ाया जाए. फिर से वर्ल्ड चैंपियन की गद्दी पर कोफी बैठ सकते हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- WWE रेसलर John Cena के पिता हुए आग बबूला, बेटे के विलेन बनने के जवाब में फैंस को दी ‘गाली’, वीडियो वायरल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.