---Advertisement---

WWE

WWE Raw 14 अप्रैल, 2025: 3 उलटफेर जो चौंका सकते हैं, क्या Roman Reigns करेंगे अपने साथी पर हमला?

Raw का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. रोमन रेंस सहित बड़े स्टार्स अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

WWE
WWE

Raw: 19 और 20 अप्रैल को WWE WrestleMania 41 होने वाला है. फैंस को बड़े मुकाबले इस बार देखने को मिलने वाले हैं. इससे पहले Raw का अंतिम एपिसोड भी मजेदार होने की पूरी उम्मीद है. वहां पर WrestleMania 41 को लेकर कहानियां आगे बढ़ेंगी. WWE द्वारा पहले ही कुछ बड़े ऐलान किए जा चुके हैं.

रोमन रेंस भी आएंगे तो आप सभी जानते हैं कि कोई ना कोई चौंकाने वाली चीज जरूर होगी. WrestleMania में उनका मैच सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के साथ होने वाला है. यहां हम आपको 3 उलटफेर के बारे में बताएंगे जो Raw में इस हफ्ते हो सकते हैं.

---Advertisement---

पॉल हेमन के ऊपर हमला कर सकते हैं रोमन रेंस

एक हफ्ते पहले हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में सीएम पंक ने अपने फेवर का खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि रेसलमेनिया 41 में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में पॉल हेमन उनके साथ रहेंगे. रोमन रेंस ने हेमन से कहा कि वह पंक इसके लिए मना कर दें. हालांकि, पॉल ने रेंस के आदेश का पालन ना कर उन्हें धोखा दे दिया.

हेमन के ऊपर रोमन हमला करने वाले थे लेकिन पंक ने बचा लिया. पंक ने रोमन पर अटैक कर दिया. Raw में अब इस चीज का बदला रेंस लेना चाहेंगे. वह हेमन के ऊपर हमला कर बहुत बड़ा उलटफेर कर सकते हैं. रोमन के इस कदम से रेसलमेनिया में होने वाला मैच भी काफी रोमांचक हो जाएगा.

---Advertisement---

एजे स्टाइल्स की हो सकती है हार

Raw में एजे स्टाइल्स का मैच कैरियन क्रॉस के साथ बुक किया गया है. यह मैच भी काफी महत्वपूर्ण होगा. पिछले हफ्ते बैकस्टेज इनकी बातचीत हुई थी. इस कारण से ही मैच तय किया गया. रेसलमेनिया में स्टाइल्स का मैच लोगन पॉल के साथ होने वाला है. क्रॉस इस हफ्ते स्टाइल्स को हराकर बहुत बड़ा उलटफेर कर सकते हैं.

मैच में लोगन आकर स्टाइल्स के ऊपर हमला कर सकते हैं. यह चीज होना पक्का लग रहा है. वैसे भी लोगन इन चीजों के लिए जाने जाते हैं. वह अचानक आकर कुछ ना कुछ बड़ा बवाल जरूर खड़ा करेंगे. स्टाइल्स और लोगन के बीच होने वाले मैच में कोई शर्त भी जोड़ी जा सकती है.

सैथ रॉलिंस कर सकते हैं बड़ी मांग

पिछले हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस की पॉल हेमन से बात हुई थी. रॉलिंस ने हेमन को थप्पड़ मार दिया था. उन्होंने रोमन और पंक का मजाक भी बनाया. पंक वहां पर हेमन को बचाने आए लेकिन सफल नहीं हो पाए. रॉलिंस ने उनके ऊपर हमला कर दिया था. सैथ ने कहा कि उन्हें भी हेमन से फेवर चाहिए. इस हफ्ते Raw में रॉलिंस भी आएंगे. वह अपने फेवर का खुलासा कर सकते हैं. रॉलिंस कह सकते हैं कि रेसलमेनिया में होने वाले मैच में उनकी तरफ हेमन रहेंगे. ऐसा हुआ तो फिर चीजें काफी बिगड़ जाएंगी.

ये भी पढ़ें- WWE की 3 विमेंस रेसलर्स जिनका WrestleMania 41 में तगड़ा मैच है लेकिन उनके जीवनसाथी को मौका नहीं दिया गया

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs KKR Highlights: 112 का टारगेट चेज नहीं कर पाई केकेआर, रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 16 रन से दर्ज की जीत

Apr 15, 2025
KKR
  • 22:52 (IST) 15 Apr 2025

    95 रन सिमटी केकेआर

  • 22:36 (IST) 15 Apr 2025

    केकेआर को लगा 9वां झटका

  • 22:22 (IST) 15 Apr 2025

    हर्षित राणा की चले पवेलियन

N24 Shorts Logo

SHORTS

Rohit Sharma
क्रिकेट

MCA ने रोहित शर्मा को दिया बड़ा तोहफा, वानखेड़े स्टेडियम में हिटमैन के नाम पर होगा स्टैंड

MCA ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा तोहफा दिया है. वानखेड़े स्टेडियम में हिटमैन के नाम पर स्टैंड का नाम रखा जाएगा.

View All Shorts