Raw: 31 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाला Raw का एपिसोड अच्छा होगा. तीन बड़े मैच तय किए गए हैं. कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच की कहानी भी आगे बढ़ेगी. एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल भी अपने कारनामे दिखा सकते हैं. वैसे यूरोप दौरे का यह अंतिम शो होगा तो फिर मजा काफी आएगा. लंदन में कुछ ना कुछ नया होना पक्का लग रहा है. पिछले कुछ हफ्तों से Raw के शो बढ़िया जा रहे हैं. सरप्राइज भी दिए जा रहे हैं तो इस बार भी उम्मीद की जा सकती है. यहां हम आपको Raw के आने वाले शो में 3 बड़े उलटफेर के बारे में बताएंगे जो हो सकते हैं.
WWE Raw में द रॉक आकर ले सकते हैं बड़ा फैसला
Elimination Chamber 2025 में आफत मचाने के बाद से द रॉक गायब हो गए हैं. उनके ना आने से कोडी रोड्स और द रॉक की दुश्मनी भी ठंडी पड़ गई है. जॉन सीना को आने वाली Raw के बाद आगे के लिए शेड्यूल नहीं किया गया है. इस बार द रॉक अचानक आकर कोई नया मोड़ ला सकते हैं. रॉक और सीना मिलकर कोडी रोड्स को एक बार फिर धो सकते हैं. हो सकता है कि रेसलमेनिया 41 में होने वाले टाइटल मैच के लिए कोई शर्त रॉक रखें. उनका आना लगभग पक्का लग रहा है. वह इस हफ्ते Raw में बड़ा उलटफेर कर सकते हैं.
WWE Raw में इयो स्काइ को मिल सकती हार
Raw में इयो स्काइ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड करेंगी. मजेदार बात यह है कि बियांका ब्लेयर गेस्ट रेफरी रहेंगी. इनके बीच रेसलमेनिया 41 में मैच की जंग चल रही है. स्काइ को इस हफ्ते बड़ा झटका भी मिल सकता है. वह अपना टाइटल हार सकती हैं. ऐसा होने पर यह बहुत बड़ा उलटफेर माना जाएगा. ट्रिपल एच कुछ भी कर सकते हैं. वह हमेशा अपने फैसलों से चौंकाते हुए आए हैं. वैसे इयो की हार तो बनती नहीं है लेकिन भी कंपनी की योजना के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.
Women's World Champion @Iyo_SkyWWE defends against @RheaRipley_WWE with special guest referee @BiancaBelairWWE tomorrow on #WWERaw!
SPECIAL START TIME 3PM ET/12PM PT pic.twitter.com/mUxlEDQ3jQ---Advertisement---— WWE (@WWE) March 30, 2025
गंथर को मिल सकती है हार
Raw में गंथर का मैच जिमी उसो से तय किया गया है. दोनों के बीच अच्छे मैच की उम्मीद की जा रही है. हो सकता है कि गंथर की हार हो जाए. ऐसा होने पर यह बड़ा उलटफेर हो सकता है. जे उसो का मैच में दखल देना स्वाभाविक रहेगा. वह अपने कदम से चैंपियन को मजा चखा सकते हैं. रेसलमेनिया 41 में गंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं. हालांकि, इनकी दुश्मनी में ज्यादा खास कुछ नहीं हो रहा है. WWE अब कुछ बड़ा प्लान तैयार कर सकता है.
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania में Roman Reigns के मेन इवेंट मैचों पर एक नज़र, जानिए किन दिग्गजों की उड़ा चुके हैं धज्जियां?
World Heavyweight Champion @Gunther_AUT has his sights set on Jimmy Uso following that unexpected slap backstage! It's on TOMORROW on #WWERaw!
— WWE (@WWE) March 30, 2025
SPECIAL START TIME 3PM ET/12PM PT pic.twitter.com/S1sk1vRDtJ